विस्कान्सिन के स्कूल में हुई गोलीबारी पर बाइडन ने जताई चिंता, बोले- ‘छात्रों को पढ़ना-लिखना सीखना चाहिए न कि हिंसा…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिका के विस्कोंसिन में एक स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए कहा, स्कूल में बच्चों को पढ़ना-लिखना सीखना चाहिए न कि बंदूक चलाना और हिंसा करना. देश में बढ़ रही बंदूक संस्कृति को लेकर भी जो बाइडन ने नाराजगी जाहिर की. उन्‍होंने कहा, देश की संसद को इस बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है.

संसद को तुरंत कदम उठाने की जरूरत- बाइडन

जो बाइडन ने स्कूल में गोलीबारी की घटना पर हैरानी और दुख जताते हुए कहा, ऐसी घटनाएं बिल्कुल अस्वीकार्य हैं और हम अपने बच्चों की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं.’ व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि ‘आज विस्कोंसिन के मेडिसन के परिवार अपनों को खोने के दुख में हैं. हम चाहते हैं कि संसद इस पर तुरंत कोई कदम उठाए.’

बयान में आगे बताया गया कि ‘न्यूटन से लेकर उवाल्डे, पार्कलैंड और मेडिसन तक स्कूलों में गोलीबारी की कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया. हम इसे सामान्य नहीं मान सकते. हर बच्चे का अधिकार है कि उसे स्कूल में पूरी सुरक्षा मिले. स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को पढ़ना-लिखना सीखना चाहिए न कि हिंसा और गोलीबारी करना.’

स्कूल में हुई गोलीबारी में 5 लोगों की हुई मौत

बता दें कि मैडिसन के एबंडैंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में सोमवार को अंधाधुंध गोलीबारी हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोलीबारी में संदिग्ध हमलावर समेत पांच लोग मारे गए. मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं. गोलीबारी में पांच लोग घायल भी हुए हैं. हमलावर एक किशोर को बताया जा रहा है, जो स्कूल में मृत पाया गया.

Latest News

प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति को मिल रहा है वैश्विक मंच

आज की दुनिया जहां सजग जीवनशैली, संतुलित यात्रा और समग्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होती जा रही है, वहीं,...

More Articles Like This