4 साल जेल में बिताएंगे पूर्व IMF चीफ रॉड्रिगो राटो, स्पेन की अदालत ने सुनाई सजा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Spain: अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पूर्व चीफ रॉड्रिगो राटो को चार साल जेल में बिताने होंगे. रॉड्रिगो राटो को मेड्रिड प्रां‍तीय अदालत ने चार साल 9 महीने कैद की सजा सुनाई है. बता दें कि रॉड्रिगो स्पेन के अर्थव्यवस्था मंत्री भी रह चुके हैं.

पहले भी कोर्ट ने सुनाई थी सजा

75 वर्षीय राटो पर टैक्स से जुड़े अपराध, मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के संगीन आरोप थे. रॉड्रिगो स्पेन की राजनीति की अहम राजनीतिक दल – कंजरवेटीव पॉपुलर पार्टी के दिग्गज नेता रह चुके हैं. उन्हें साल 2018 में भी एक कोर्ट ने साढ़े चार साल की सजा सुनाई थी. तब उनके ऊपर स्पेन के फेमस बैंक में काम करने के दौरान फंड के गलत इस्तेमाल का मामला था.

इस वजह से हुई सजा

रॉड्रिगो राटो कुल तीन मामलों में दोषी पाए गए. देश के राजकोष से जुड़े तीन अपराधों में, एक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में और भ्रष्टाचार से संबंधित एक गंभीर मामले में दोषी पाए गए. चार साल 9 महीने और 1 दिन की सजा के साथ ही कोर्ट ने राटो पर करीब 20 लाख यूरो का जुर्माना लगाया है.

आईएमएफ के पूर्व चीफ राटो के खिलाफ पैरवी कर रहे अभियोजक पक्ष ने आरोप लगाया था कि उन्होंने स्पेन के टैक्स ऑफिस की जिम्मेदारी संभालने के दौरान धोखाधड़ी किया. साल 2005 से 2015 के बीच करीब 85 लाख यूरो यानी लगभग 75 करोड़ रुपये अपनी जेब में भर लिए.

8 साल उप-प्रधानमंत्री रह चुके हैं राटो

रॉड्रिगो राटो साल 2004 से 2007 के बीच करीब तीन साल तक आईएमएफ के मुखिया थे. इसके बाद वे 2010 से 2012 तक स्पेन के प्रमुख बैंकों में से एक रहे बैंकिया के कर्ता-धर्ता थे. इसके अलावा, स्पेन की राजनीति के धुरंधर राटो 1996 से लेकर 2004 के बीच देश के अर्थव्यवस्था मामलों के मंत्री भी रहे हैं. तब वहां जोस मारिया अजनार प्रधानमंत्री थे. कंजरवेटिव पीपल्स पार्टी की उस सरकार में राटो उप-प्रधानमंत्री भी रहे.

 ये भी पढ़ें :- कर्नाटक में भीषण हादसाः कार पर पलटा अनियंत्रित ट्रक, 6 लोगों की मौत

Latest News

US: ओहायो में सॉलिसिटर जनरल बनीं मथुरा श्रीधरन, बिंदी लगाने पर हुईं ट्रोल

US News: अमेरिका के ओहायो राज्य के अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट ने भारतीय मूल की वकील मथुरा श्रीधरन को...

More Articles Like This