Israel Terror Attack: इजरायल में टूरिस्ट वीजा पर आए आतंकी ने 4 लोगों को मारा चाकू; पुलिस ने किया ढेर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Terror Attack: इजरायल के तेल अवीव में एक आतंकी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर चाल लोगों को घायल कर दिया है. बताया जा रहा है कि पहले आतंकी ने तीन लोगों पर हमला किया है, जिसके बाद घटना स्‍थल पर अफरा-तफरी मच गई, लोग इधर उधर भागने लगे. इसी बीच आतंकी ने एक और शख्‍स पर हमला कर दिया.

हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस ने हमलावर को आतंकी बताया है. उन्‍होंने कहा कि हमलावर ने नाहलात बिन्यामिन स्ट्रीट पर तीन लोगों को चाकू घोंपा, उसके बाद पास के ग्रुजेनबर्ग स्ट्रीट पर चौथे व्यक्ति पर भी चाकू से हमला किया.

टूरिस्ट वीजा पर आया था इजरायल

इजरायली पुलिस के मुताबिक, इस हमले को अंजाम देने वाला आतंकी अब्देल अजीज कद्दी मोरक्को का नागरिक है, जिसके पास से अमेरिकी ग्रीन कार्ड भी मिला है. हालांकि हमले के बाद इजरायली पुलिस ने आतंकी को ढेर कर दिया है. इस दौरान उसके पास ये एक ID भी बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि हमलावर 18 जनवरी को पर्यटक वीजा पर इजरायल आया था.

इजरायल में एंट्री करते समय हुई थी चेकिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के अधिकारियों ने बताया कि आतंकी अब्देल अजीज को इजरायल में प्रवेश करते समय रोका गया था, लेकिन फिर बाद में उसे प्रवेश दे दिया गया. बता दें कि तीन दिनों के भीतर इजरायल में यह दूसरा आतंकी हमला है. वहीं, इस हमले में घायल हुए चारों लोगों की उम्र 24 से 59 साल के बीच है.

यह भी पढ़ें:-Russia Ukraine War: रूस पर लगे प्रतिबंधों को और बढाएगा अमेरिका? डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को दी चेतावनी

Latest News

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि में किस दिन कौन-सा भोग लगाना है शुभ? यहां देखें पूरी लिस्ट

Shardiya Navratri 2025: हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. प्रत्येक वर्ष कुल चार बार नवरात्रि आती है....

More Articles Like This