एकीकृत पेंशन योजना के कार्यान्वयन को केंद्र सरकार ने किया अधिसूचित

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

केंद्र सरकार ने एकीकृत पेंशन योजना, यूपीएस के कार्यान्वयन को आधिकारिक तौर पर अधिसूचित कर दिया है. सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अंतर्गत एक विकल्प के रूप में पिछले वर्ष अगस्त में एकीकृत पेंशन योजना शुरू की थी. यह योजना इस साल एक अप्रैल से लागू होगी.

कल जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यूपीएस उन केंद्र सरकार के कर्मचारियों पर लागू होगा, जो राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अंतर्गत आते हैं और जो एनपीएस के तहत इस विकल्प को चुनते हैं. केंद्र सरकार के मौजूदा और भविष्य में सेवा में आने वाले कर्मचारी या तो राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत यूपीएस विकल्प चुन सकते हैं या राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली विकल्प के बिना एनपीएस जारी रख सकते हैं.

अधिसूचना के मुताबिक, कोई भी कर्मचारी जिसने यूपीएस विकल्प का प्रयोग किया है, वह किसी अन्य नीति छूट, नीति परिवर्तन, वित्तीय लाभ, सेवानिवृत्ति के बाद में सेवानिवृत्त लोगों के साथ किसी भी समानता का दावा नहीं कर सकता है.

Latest News

यूरोप के कई हवाई अड्डों पर बड़ा साइबर हमला, लंदन और बर्लिन समेत कई जगहों की…

Cyber Attack : वर्तमान समय में यूरोप के कई देशों के हवाई अड्डों पर बड़े साइबर हमले की खबर...

More Articles Like This