US: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में प्लेन क्रैश, सड़कों को किया गया बंद; मॉल के पास हुआ हादसा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Philadelphia plane crash: अमेरिका में एक बार फिर प्लेन क्रैश की घटना सामने आई है. यह प्लेन क्रैश फिलाडेल्फिया में एक शॉपिंग मॉल के पास हुआ है. हादसे के दौरान विमान में दो लोग सवार थें. इस विमान क्रैश में जमीन पर कई लोग हताहत हुए हैं.

वहीं, फिलाडेल्फिया आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने सोशल मीडिया पर इस घटना की पुष्टि की. उनहोंने बताया कि कथित दुर्घटना के क्षेत्र में एक बड़ी घटना हुई है. हालांकि इस हादसे को लेकर अन्‍य कोई जानकारी नहीं दी गई है. कार्यालय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि रूजवेल्ट मॉल के सामने उत्तर-पूर्व फिलाडेल्फिया में कॉटमैन और बस्टेलटन एवेन्यू के पास बड़ी घटना हुई है. रूजवेल्ट बुलेवार्ड के कुछ हिस्सों सहित क्षेत्र में सड़कें बंद हैं. इस क्षेत्र में जाने से बचें.

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर इसा एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि विमान कई घरों से टकरा गया, जिस कारण यह हादसा हुआ. वहीं, इस घटना के बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई.

स्थानीय निवासी ने बताया…

रिपोर्ट के मुताबिक, एक जेट विमान शाम 6.06 बजे हवाई अड्डे स उड़ान भर रहा था. 1600 फीट की ऊंचाई पर जान के करीब 30 सेकेंड बाद विमान रडार से गायब हो गया. जिसके बाद हवाई अड्डे से लगभग 4.8 किलोमीटर दूर ये दुर्घटना हो गई. यह विमान मुख्य रूप से व्यावसायिक जेट और चार्टर उड़ानों की सेवा को संचालित करता है. वहीं, एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उसने जोरदार धमाका सुना और उसका घर हिल गया. विमान में विस्फोट होने के बाद उसे ऐसा लगा कि उनपर हमला हुआ है.

इसे भी पढें:-Union Budget 2025: कौन बनाता है बजट? इसे बनाने के लिए किन लोगों से राय लेती है सरकार? यहां जानिए सब कुछ

Latest News

काशी को सोलर सिटी बनाने में मददगार साबित होगी “3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन”

Varanasi: योगी सरकार की "3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन" काशी को सोलर सिटी बनाने में  काफी मददगार साबित होगी।...

More Articles Like This