तनाव के बीच भारत की दरियादिली, बांग्लादेश भेजा गया 16400 टन चावल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Bangladesh Relation: भारत और बांग्‍लादेश के बीच तनावपूर्ण रिश्‍तों के बीच भी भारत ने बांग्‍लादेश को 16,400 टन चावल भेजे हैं. शनिवार को चावल लेकर दो जहाज बांग्लादेश के बंदरगाह पर पहुंचे. बता दें कि भारत से चावल की दूसरी खेप बांग्‍लादेश के मोंगला बंदरगाह पर पहुंची हैं. चावल की पहली खेप 20 जनवरी को बांग्लादेश पहुंची थी. दरअसल, बांग्‍लादेश ने भारत के साथ समझौता किया है, जिसके तहत भारत से 3 लाख टन चावल बांग्‍लादेश को दिया जाना है.

दो जहाजों से बांग्‍लादेश पहुंचा चावल

सौदे के तहत बांग्‍लादेश को 40 प्रतिशत चावल मोंगला बंदरगाह पर शेष चटगांव बंदरगाह पर भेजा जाएगा. शनिवार को मोंगला पोर्ट पर बांग्‍लादेशी अधिकारियों ने इसे रिसीव किया. बांग्‍लादेश को चावल की दूसरी खेप ऐसे समय में मिली है, जब दोनों देशों में कई मुद्दों पर रिश्‍तों में तनाव है. ढाका ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, मोंगला फूड कंट्रोलर के कार्यालय ने बताया है कि पनामा के झंडे वाला जहाज BMC एल्फा ओडिशा के धामरा पोर्ट से 7,700 टन चावल लेकर आया, जबकि थाईलैंड के झंडे वाला MV सी फोरेस्ट कोलकाता बंदरगाह से 8,700 टन चावल लेकर बांग्लादेश पहुंचा.

व्यापारिक समझौतों पर असर नहीं

भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों में खिंचाव पिछले साल अगस्त में शेख हसीना की सरकार के गिरने के बाद से बना हुआ है. इसके बाद भी दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध जारी हैं. हालांकि कुछ दिन पहले बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने कहा था कि वह फरवरी में दोनों देशों के सीमा रक्षकों के महानिदेशकों की बैठक के दौरान भारत के साथ बॉर्डर पर कुछ समझौतों को रद्द करने की कोशिश करेगी.

हालांकि अभी तक इसका व्यापार समझौतों पर असर नहीं है. जानकारी दें कि नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने पिछले वर्ष अगस्त में बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार की भूमिका संभाली थी. वहीं शेख हसीना देश छोड़कर भारत आ गई थी.

ये भी पढ़ें :- France: रिटायरमेंट होम में लगी आग, तीन की मौत, 9 घायल

 

Latest News

Petrol Diesel Price: 01 मई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, यहां जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price 01 May, 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This