अफगानिस्तान को अस्थिर करने के लिए आतंक को बढ़ावा दे रहा पाक… तालिबान का गंभीर आरोप

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Afghanistan: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्‍तान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तालिबान सरकार का कहना है कि पाकिस्‍तान अफगानिस्तान को अस्थिर करने के लिए आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और नशीले पदार्थ को भेज रहा है. द संडे गार्डियन के अनुसार, हाल ही में तालिबान के रक्षा मंत्रालय के सेंट्रल कमीशन फॉर सिक्योरिटी एंड क्लीयरेंस अफेयर्स ने एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में पाकिस्तान की भूमिका को लेकर चिंता जताई गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान आतंकवाद और नशीले पदार्थों की तस्करी के जरिए अफगानिस्तान की सुरक्षा को कमजोर कर रहा है.

पाकिस्तान कर रहा है साजिश!

दरअसल, हाल के दिनों में पाकिस्‍तान ने बार-बार अफगानिस्‍तान में आतंकियों को पनाह मिलने की बात कही है. अब तालिबान ने पाकिस्‍तान पर पलटवार किया है. तालिबानी रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट अफगानिस्तान के खिलाफ पाक की साजिश का इशारा करती है. रिपोर्ट के अनुसार, ‘ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायन अवैध तरीके से पाकिस्तान से अफगानिस्तान भेजे जा रहे हैं. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के अरनाई, लोरलई और गुलिस्तान जैसे इलाकों में अफीम की खेती इसमें मददगार है.

आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा पाकिस्‍तान

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान आतंकी समूहों को अपने कबायली इलाकों में शरण देकर उन्हें ट्रेनिंग दे रहा है. तालिबान ने कहा है कि जिन समूहों को अफगानिस्तान में कमजोर कर दिया गया था, उन्हें अब पाकिस्तानी अधिकारियों की मंजूरी से बलूचिस्तान के इलाकों में पनाह दी गई है.

तालिबान ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में हिंसा के लिए जिम्मेदार कई हमलावर विदेशी नागरिक हैं. इनमें बड़ी संख्या पाकिस्तानियों की है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अधिकतर हमलों की योजना अफगानिस्तान के बाहर, खासकर पाकिस्तान में बनाई जाती है.

ये भी पढ़ें :- Pakistan: सशस्त्र बलों पर आतंकी हमला, पांच की मौत, सेना प्रमुख ने कहा…

 

Latest News

Petrol Diesel Price: 01 मई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, यहां जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price 01 May, 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This