तुर्की में महिला ज्योतिषी गिरफ्तार, की थी एर्दोगन की सरकार गिरने की भविष्यवाणी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Türkiye: तुर्की में महिला ज्‍योतिषी को गिरफ्तार किया गया है. महिला ज्‍योतिषी ने तुर्की के खलीफा राष्‍ट्रपति रेचेप तैयब एर्दोगन की सरकार के गिरने की भविष्‍यवाणी की थी. इसके अलावा तुर्की के सीनियर नेता की मौत की भी भविष्‍यवाणी की थी.  देवलेट बहसेली, राष्ट्रपति एर्दोगन की नेशनलिस्ट मूवमेंट पार्टी के ही नेता हैं, उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

महिला ज्‍योतिषी ने किया देवलेट का अपमान

इस्तांबुल के चीफ पब्लिक प्रॉसीक्यूटर के आफिस ने महिला ज्योतिषी हिलाल सराक को गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए थे. प्रॉसीक्टूटर ऑफिस के अनुसार, उन्होंने अपनी भविष्यवाणी से तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन और देवलेट बहसेली का अपमान किया है. दरअसल ज्योतिषी हिलाल सराक के एक्‍स पर एक पोस्‍ट में कहा था कि “मुझे लगता है कि देवलेट बहसेली को अपने फेफड़ों की जांच करानी चाहिए. बता दें कि हिलाल सराक के एक्‍स पर डेढ़ लाख से ज्‍यादा फॉलोवर्स हैं.

देवलेट बहसेली को लेकर हिलाल ने किया था पोस्‍ट

ज्योतिषी हिलाल सराक ने लिखा था कि “अगर मैं देश का सबसे अच्छा मेडिकल ज्योतिषी हूं और जो कि मैं हूं, तो उन्हें (देवलेट बहसेली) फेफड़ों की बेहद गंभीर समस्या है और सांस लेने में परेशानी है.” हिलाल सराक ने कहा था कि बहसेली अगले चुनाव से पहले मर जाएंगे, जिससे तुर्की सरकार गिर जाएगी और वक्त से पहले चुनाव कराने पड़ेंगे. हिलाल सराक ने कहा कि मैं कसम खाकर कहती हूं, वो अगले चुनाव को नहीं देख पाएंगे. उन्होंने आगे लिखा कि “वैसे भी चुनाव जल्दी होंगे.” उन्होंने अपने पोस्ट में एक बार फिर से दोहराया कि “तुर्की के एक मुख्‍य राजनेता की मृत्यु होने वाली है.”

तुर्की की सरकार ने महिला ज्योतिष को किया गिरफ्तार

ज्योतिष हिलाल ने एक्‍स पर आगे लिखा कि “मैं इतनी बहादुर नहीं हूं कि यह लिख सकूं कि वह कौन है, लेकिन मुझे लगता है कि आप समझने के लिए काफी समझदार हैं.” हालांकि कानूनी कार्रवाई शुरू होने के बाद हिलाल ने अपनी भविष्यवाणियों का बचाव करने की कोशिश की. उन्‍होंने कहा कि उनकी भविष्यवाणी मेडिकल ज्योतिष पर आधारित थीं. वहीं, हिलाल की गिरफ्तार ने तुर्की में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर नये सवाल खड़े कर दिए हैं. कई लोगों ने हिलाल की गिरफ्तारी पर विरोध जताया है. तुर्की के एक यूजर ने लिखा है कि हिलाल की गिरफ्तारी लोकतंत्र के लिए एक कदम पीछे है. वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि अगली बार कुंडली पर बैन लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :- शांति वार्ता से पहले रूस ने यूक्रेन पर किया मिसाइल हमला, एक की मौत

 

Latest News

09 August 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

09 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This