न शामिल होंगे, न स्वीकार करेंगे… जंग समाप्त करने के अमेरिका-रूस वार्ता को लेकर बोले यूक्रेनी राष्ट्रपति

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia-America Talks: संयुक्त अरब अमीरात में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश युद्ध समाप्‍त करने के उद्देश्‍य से इस सप्‍ताह होने वाली अमेरिका और रूस  वार्ता में शामिल नहीं होगा और न ही इसके परिणामों को स्‍वीकार करेगा.

वार्ता में आमंत्रित नहीं किया गया

जेलेंस्की ने कहा कि उनकी सरकार को मंगलवार को सऊदी अरब में होने वाली वार्ता में आमंत्रित नहीं किया गया है. ऐसे में इस वार्ता में यूक्रेन के अधिकारियों शामिल ही नहीं होंगे, जिसके वजह से हम इसके परिणामों को स्‍वीकार भी नहीं करेंगे. ऐसे में इस वार्ता का कोई मतलब नहीं है.

यात्रा का वार्ता से संबंध नहीं

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वह तुर्किये और सऊदी अरब की यात्रा करेंगे लेकिन अरब में मंगलवार को होने वाली अमेरिका-रूस वार्ता से कोई संबंध नहीं है.

रूस और अमेरिका करेंगे बात

बता दें कि मंगलवार को सऊदी अरब में शीर्ष रूसी अधिकारी अमेरिका के साथ संबंधों को बहाल करने और यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिकी समकक्षों के साथ वार्ता करेंगे, जिसकी जानकारी क्रेमलिन के प्रवक्ता द्वारा सोमवार को दी गई. उन्‍होंने बताया कि दोनों पक्ष रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक की तैयारियों पर भी बातचीत करेंगे.

इसे भी पढें:-कनाडा में बड़ा हादसा, लैंडिंग के वक्त टोरंटो एयरपोर्ट पर पलटा विमान, 76 लोग थे सवार

 

Latest News

राष्ट्रपति Draupadi Murmu ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार किया प्रदान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में संस्कृत के...

More Articles Like This