हूतियों पर कहर बनकर टूटी अमेरिका सेना, हवाई हमलों में 53 लोगों की मौत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Attack on Houthi Rebels: अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने यमन में हूतियों के कब्‍जे वाले इलाकों पर हमलों का आदेश दिया था. राष्‍ट्रपति ट्रंप से आदेश मिलते ही अमेरिकी सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाकर जोरदार हमले किए है. हवाई हमलों में कम से कम 53 लोगों की जान चली गई और लगभग 100 लोग घायल हुए हैं. इसकी जानकारी हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. वहीं अब अमेरिकी हमले के बाद हूती विद्रोहियों ने भी हमलों की धमकी दी है, जिससे यमन में तनाव और बढ़ने की आशंका है.

ट्रंप ने दिया आदेश

हूती विद्रोहियों की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अमेरिकी हमलों में 5 महिलाओं और 2 बच्चों सहित 53 लोग मारे गए हैं. राजधानी सना सहित सऊदी अरब की सीमा पर विद्रोहियों के गढ़ सादा समेत अन्य प्रांतों में लगभग 100 लोग जख्‍मी हो गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर लगातार हवाई हमलों का आदेश दिया था.

पूरी ताकत से किए जाएंगे हमले

ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि ईरान समर्थित हूतियें अहम समुद्री गलियारे पर आने-जाने वाले मालवाहक पोतों पर जब तक अपने हमले बंद नहीं कर देते, तब तक वह ‘पूरी ताकत से’ हमले जारी रखेंगे. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था कि, ‘‘हमारे बहादुर सैनिक अमेरिकी जलमार्गों, वायु और नौसेना संपत्तियों की रक्षा करने, नौवहन की स्वतंत्रता को बहाल करने के लिए आतंकवादियों के ठिकानों, उनके आकाओं और मिसाइल रक्षा तंत्र पर एयर स्‍ट्राइक कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा था, ‘‘कोई भी आतंकी ताकत अमेरिकी वाणिज्यिक और नौसैनिक पोतों को विश्‍व के जलमार्गों पर स्वतंत्र रूप से आने-जाने से नहीं रोक पाएगी.’’

डोनाल्‍ड ट्रंप ने ईरान को दी चेतावनी

अमेरिका को राष्‍ट्रपति ने ईरान को भी चेतावनी दी है. उन्‍होंने कहा कि वह विद्रोही संगठन का समर्थन बंद कर दे, अन्यथा उसे उसके कृत्यों के लिए ‘पूरी तरह से जवाबदेह’ ठहराया जाएगा. रविवार तड़के हूती विद्रोहियों ने होदीदा, बायदा और मारिब प्रांतों में हवाई हमले होने की जानकारी दी. वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने ‘सीबीएस’ टीवी चैनल से बताया कि, ‘‘हम इन लोगों को यह नियंत्रित करने नहीं देंगे कि कौन से पोत गुजर सकते हैं और कौन से नहीं.’’ रुबियो ने कहा कि हूती विद्रोहियों के कुछ केंद्रों को नष्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें :- अमेरिका में कुदरत का कहर, टॉरनेडो और धूल भरी आंधी से मची तबाही, 37 लोगों की मौत

 

Latest News

बगराम एयरबेस लौटाओ नहीं तो…, डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान को दी खुली धमकी

Donald Trump : अफगानिस्‍तान को चेतावनी देते हुए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि अगर अफगानिस्तान बगराम एयरबेस का...

More Articles Like This