UP: ‘कांग्रेस ने किया अंबेडकर का अपमान…’ CM योगी बोले- वक्फ के नाम पर कुछ लोग भड़का रहे हिंसा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत प्रदेश कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सीएम ने कांग्रेस द्वारा बाबा साहब का अपमान करने की बात कही.

कांग्रेस ने अंबेडकर का अंतिम संस्कार दिल्ली में नहीं होने दिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर का अंतिम संस्कार दिल्ली में नहीं होने दिया था. इस पुरानी पार्टी ने भारतीय संविधान के निर्माता का स्मारक बनाने से मना कर दिया था. इन्हीं लोगों ने बाबा साहब अंबेडकर को चुनाव हारने दिया. उनके ‘महा परिनिर्वाण’ के बाद स्मारक भी नहीं बनने दिया.

वक्फ के नाम पर कब्जा की गई हजारों एकड़ जमीन

सीएम योगी ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भी विपक्ष को निशाने पर लिया. सीएम ने कहा कि वक्फ के नाम पर हजारों एकड़ जमीन कब्जा की गई है. वक्फ के पास उसका कोई राजस्व रिकार्ड नहीं है. अब जब कार्रवाई हो रही है तो कुछ लोग हिंसा भड़का रहे हैं. पश्चिम बंगाल में घर से घसीटकर तीन हिंदुओं की हत्या कर दी गई. उत्तर प्रदेश में आज जो लोग दलित हितैषी होने की बात कहते हैं, इन्हीं के पार्टियों से जुड़े लोगों ने गरीब, वंचितों और दलितों की सबसे ज्यादा जमीनें कब्जा की हैं.

Latest News

कोच ज्वाला सिंह को उम्मीद, केनिंग्टन ओवल में शतक जड़ सकते हैं Yashasvi Jaiswal

IND vs ENG 5th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है. मुकाबले के...

More Articles Like This