सास और होने वाले दामाद की लव स्टोरी: युवक के साथ थाने पहुंची महिला, किए चौंकाने वाले खुलासे

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिले की महिला और उसके होने वाले दामाद की लव स्टोरी में नया मोड़ आ गया है. एक तरफ जहां पुलिस लगातार दोनों की तलाश में जुटी थी, वहीं बुधवार को अचानक महिला और उसका होने वाला दामाद थाने पहुंच गया. दोनों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. इस दौरान महिला ने अपने पति को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए.

6 अप्रैल को अपनी होने वाली सास को लेकर भागा था युवक
जानकारी के मुताबिक, बीते 6 अप्रैल को गांव मछरिया नगला निवासी राहुल थाना मडराक क्षेत्र के एक गांव निवासी अपनी होने वाली सास सपना को लेकर फरार हो गया था. आज करीब 2 बजे अपनी सास को लेकर वह दादों पहुंचा. इस पर दादों पुलिस ने थाना मडराक पुलिस को सूचना दी.

महिला ने कहा- राहुल के साथ बिताना चाहती है जीवन

पुलिस की पूछताछ में महिला सपना ने बताया कि आए दिन पति शराब पीकर मारपीट करता था. उसने पति को लेकर कई चौंकाने वाली बातें बताईं. साथ ही कहा कि वह अब अपना जीवन राहुल के साथ ही बिताना चाहती है. महिला ने बताया कि बेटी की शादी राहुल के साथ तय होने के बाद जब कभी-कभी राहुल का फोन आता था तो वह राहुल से बात करती थी,  इसी बात पर बेटी भी तरह-तरह के आरोप लगाती थी. इसके बाद पति भी गाली-गलौज करते हुए राहुल के साथ भाग जाने की धमकी देता था.

प्रेमी राहुल ने पुलिस को बताया

इसके साथ ही सपना ने कहा कि वह मडराक थाने में नहीं जाएगी. दादों थाने की पुलिस से मदद चाहिए. वहीं, प्रेमी राहुल ने बताया अप्रैल में सपना अलीगढ़ से चलकर कासगंज पहुंची थी. जिसके बाद हम लोग बस में सवार होकर बरेली पहुंचे, इसके बाद बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर पहुंचे. दो दिन पहले वहां मोबाइल खोल कर देखा तो सोशल मीडिया पर हम लोगों के चर्चे हो रहे थे. इसी को देखते हुए हम लोग बस में सवार होकर मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंच गए. यहां से बस में बैठकर आए और राया कट पर उतरकर वहां से एक किराए पर गाड़ी करके थाने पहुंच गए. उन्होंने यह भी बताया कि सास और होने वाला दामाद बिहार होते हुए नेपाल पहुंच गए थे.

Love story of mother-in-law and would-be son-in-law young man and woman went to police station

पुलिस राहुल और सपना की उत्तराखंड में तलाश करती रही. सपना की बेटी से राहुल की 16 अप्रैल यानि आज शादी होनी थी, लेकिन लड़की की मां बेटी की शादी से पहले ही दामाद के साथ घर से नकदी, जेवरात आदि लेकर गायब हो गई थी.

सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया 

इस संबंध में सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि सपना को दामाद ने मोबाइल फोन दिया था, जिसके जरिए दोनों पिछले तीन महीने से घंटों-घंटों बातचीत करते थे. इसके बाद सपना बहाने से घर से निकल गई थी. उन्होंने बताया कि युवक राहुल के पिता, बहनोई से पूछताछ के बाद उसके कुछ दोस्तों के नाम सामने आए थे. जिनसे पूछताछ के बाद पता चला कि उन्होंने सपना व राहुल को कासगंज रेलवे स्टेशन तक छोड़ा था. इसकी पुष्टि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई है. जहां राहुल एक ट्रेन में सवार होते दिखा है, लेकिन सास सपना उसके साथ नहीं दिखी थी.

Latest News

14 May 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

14 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This