Pahalgam Terrorist Attack: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने की पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा, जानिए क्या कुछ कहा? 

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Terrorist attack in Jammu Kashmir: उत्तर प्रदेश के सरोजनी नगर से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने पहलगाम में हुए 2025 के सबसे घातक आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. डॉ. राजेश्वर सिंह ने इसे एक सुनियोजित और हिंसक ‘जिहाद’ बताया और विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में इस कांड में शामिल हर अपराधी को कड़ी सजा दी जाएगी.
डॉ. राजेश्वर सिंह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा, यह हमला “नृशंसता, कायरता और अमानवीयता की पराकाष्ठा” है. आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर पर्यटकों को चुनकर निशाना बनाया. यह केवल एक आतंकी घटना नहीं, यह मानवता के विरुद्ध छेड़ा गया सुनियोजित और हिंसक ‘जिहाद’ है!

उन्‍होंने आगे कहा, मुझे आशा ही नहीं, बल्कि अडिग विश्वास है कि पीएम मोदी एवं श्रद्धेय अमित शाह के निर्णायक नेतृत्व में इस वीभत्स घटना में संलिप्त एक-एक अपराधी को खोजकर, चिन्हित कर, कठोरतम दंड दिया जाएगा!!
बता दें कि कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकी हमला हुआ. आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे. घटना के बाद घाटी में हाई अलर्ट जारी है और सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.
Latest News

17 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This