पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित बयान देना रॉबर्ट वाड्रा को पड़ा भारी, हाई कोर्ट करेगा सुनवाई

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Robert Vadra: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर विवादित बयान देना कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा को भारी पड़ा. उन्होंने आतंकी हमले का कारण भारत में मुसलमानों के साथ दुर्व्यवहार को बता दिया था. वाड्रा के इस बयान को लेकर उनके खिलाफ जांच के लिए याचिका दायर कर दी गई है, जिसपर अब इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ शुक्रवार को सुनवाई करने वाली है.

जाने क्या बोले थे रॉबर्ट वाड्रा

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था, “मुझे बहुत बुरा लग रहा है और मेरी गहरी संवेदनाएं इस आतंकवादी कृत्य में मारे गए लोगों के प्रति हैं. हमारे देश में, हम देखते हैं कि यह सरकार हिंदुत्व की बात करती है, और अल्पसंख्यक असहज और परेशान महसूस करते हैं. यदि आप इस आतंकवादी कृत्य का विश्लेषण करते हैं, यदि वे (आतंकवादी) लोगों की पहचान देख रहे हैं, तो वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? क्योंकि हमारे देश में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच एक विभाजन पैदा हो गया है. इससे इस तरह के संगठनों को लगेगा कि हिंदू सभी मुसलमानों के लिए समस्या पैदा कर रहे हैं. पहचान को देखना और फिर किसी की हत्या करना, यह प्रधानमंत्री के लिए एक संदेश है, क्योंकि मुसलमान कमजोर महसूस कर रहे हैं. अल्पसंख्यक कमजोर महसूस कर रहे हैं. यह बात ऊपर से आनी चाहिए कि हम अपने देश में सुरक्षित और धर्मनिरपेक्ष महसूस करते हैं और हम इस तरह के कृत्य होते नहीं देखेंगे.”

क्या कहा गया याचिका में?

पहलगाम आतंकी हमले पर रॉबर्ट वाड्रा के विवादित बयान के खिलाफ ये याचिका हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस और अन्य संगठनों ने दायर की है. याचिका में मांग की गई है कि केंद्र सरकार को इस मामले में SIT गठित करने और रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जांच करने का निर्देश दिया जाए. याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से वाड्रा के खिलाफ BNS के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने का आदेश देने की भी मांग की है.

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की गई थी जान

मालूम हो बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ था. आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियों की बौछार की थी. इस हमले में जहां 26 बेकसूरों की मौतहो गई थी, वहीं 17 से अधिक लोग घायल हुए थे.

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This