कानपुरः छह मंजिला इमारत में लगी आग, पति-पत्नी और तीन बेटियों की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: यूपी के कानपुर में रविवार की रात भीषण हादसा हो गया. एक छह मंजिला इमारत के भूतल में जूता बनाने वाले कारखाने में आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की दर्जनों ने गाड़ियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई.

Kanpur Fire Tragedy 5 Killed as Shoe Factory Blaze Engulfs 6-Storey Building in Densely Populated Area

इमारत के भूतल में जूते बनाने वाले कारखाने में लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार, चमनगंज थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले प्रेमनगर इलाके में रविवार रात करीब 10 बजे छह मंजिला इमारत के भूतल में जूते बनाने वाले कारखाने में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की ऊंची लपटे उठने लगी.

मौके पर पहुंची दर्जनों दमकर की गाड़ियां

इस घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तत्काल आग की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. एक के बाद एक 35 गाड़ियां मौके पर पहुंची. घंटों बाद आग पर काबू पाया गया. इमारत में कई लोगों के फंसे होने की आशंका पर रेस्क्यू अभियान भी शुरु किया गया.

Kanpur Fire Tragedy 5 Killed as Shoe Factory Blaze Engulfs 6-Storey Building in Densely Populated Area

दमकलकर्मियों ने मकान से बरामद किए जले हुए शव

रात करीब तीन बजे दमकलकर्मियों ने इमारत में फंसे जूता कारोबारी दानिश, उसकी पत्नी नाजनीन और तीन बेटियों के जले हुए शव निकाले. अंदेशा जताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. प्रेमनगर में दानिश की छह मंजिला इमारत है. इसमें दानिश और उसके भाई कासिफ का ही परिवार रहता है. भूतल पर दानिश का मिलिट्री के जूते बनाने का कारखाना है. इसके ऊपर गोदाम है.

Kanpur Fire Tragedy 5 Killed as Shoe Factory Blaze Engulfs 6-Storey Building in Densely Populated Area

इमारत के अन्य तलों में जूते रखे हुए थे. रविवार को कारखाना बंद था. रात में कारखाने में आग लग गई. आग को बढ़ता देख इमारत में रह रहे परिवार के लोग जान बचाकर भागे. सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा दमकल की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे. दो सौ मीटर के दायरे को सील कर देर रात तक आग बुझाने के साथ ही बचाव अभियान चलता रहा.

Kanpur Fire Tragedy 5 Killed as Shoe Factory Blaze Engulfs 6-Storey Building in Densely Populated Area

 

एहतियातन आसपास की इमारतों को कराया गया खाली

एहतियातन आसपास की इमारतों को खाली करा दिया गया. सूचना पर एडीएम राजेश सिंह के अलावा एक दर्जन से ज्यादा थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गई. देर रात तक आग बुझाने का काम जारी रहा. एसडीआरएफ को भी मौके पर बुला लिया गया था. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी है.

Latest News

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर श्री सिद्धिविनायक मंदिर में की गई विशेष पूजा

Mumbai: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा निर्दोष भारतीय पर्यटकों की हत्या की घटना के बाद भारत...

More Articles Like This