Manohar Lal Khattar: आज केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं दी है.
पीएम मोदी ने की ये कामना
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, “केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. शहरी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और भारत के बिजली क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में उनके प्रयास सराहनीय हैं. मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.”
Best wishes to Union Minister Shri Manohar Lal Khattar Ji on his birthday. His efforts towards boosting urban infrastructure and strengthening India’s power sector are commendable. Praying for his long and healthy life.@mlkhattar
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2025
अमित शाह ने दी शुभकामनाएं
अमित शाह ने उनके कार्यों का उल्लेख करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मोदी जी के देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और हर गरीब के अपने घर के सपने को साकार करने की दिशा में आप उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं.”
केंद्रीय मंत्री श्री @mlkhattar जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। मोदी जी के देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और हर गरीब के अपने घर के सपने को साकार करने की दिशा में आप उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) May 5, 2025
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी बधाई
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “केंद्रीय मंत्रिमंडल में मेरे साथी मनोहर लाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आवास और शहरी कार्य तथा ऊर्जा क्षेत्र में आपके द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय हैं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.”
सीएम योगी ने बताया लोकप्रिय जननेता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को लोकप्रिय जननेता बताते हुए जन्मदिवस की बधाई दी. उन्होंने लिखा, “लोकप्रिय राजनेता, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. द्वारिकाधीश भगवान श्री कृष्ण से यही प्रार्थना है कि आपको स्वस्थ, सुदीर्घ एवं सुयशपूर्ण जीवन की प्राप्ति हो.”
लोकप्रिय राजनेता, माननीय केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
द्वारिकाधीश भगवान श्री कृष्ण से यही प्रार्थना है कि आपको स्वस्थ, सुदीर्घ एवं सुयशपूर्ण जीवन की प्राप्ति हो।@mlkhattar
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 5, 2025
ये भी पढ़ें- पटना में ‘Khelo India Youth Games 2025’ का भव्य आगाज, केंद्र और बिहार के मंत्रियों ने बताया गर्व का क्षण