Khelo India Youth Games 2025: बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार, 04 मई को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का शानदार उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस राष्ट्रीय खेल महाकुंभ का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया.
उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मशाल प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की. समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सांसद रविशंकर प्रसाद, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, कैबिनेट मंत्री विजय चौधरी, संजय सरावगी, केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर सहित कई प्रमुख नेता और अधिकारी उपस्थित रहे.
बिहार की धरती पर आज एक ऐतिहासिक पल रचा गया
इस अवसर पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा, बिहार की ऐतिहासिक धरती पर आज एक ऐतिहासिक पल रचा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस आयोजन की मजबूत नींव रखी गई है. यह बिहार की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाएगा.
पटना में खेलो इंडिया का आयोजन बिहार की प्रगति का है प्रतीक
वहीँ, रविशंकर प्रसाद ने इसे असाधारण आयोजन करार देते हुए कहा, पटना में खेलो इंडिया का आयोजन बिहार की प्रगति का प्रतीक है. पीएम मोदी का संबोधन प्रेरणादायी था, जिसने खिलाड़ियों में जोश भरा. मैं केंद्र और बिहार सरकार का अभिनंदन करता हूं.
खिलाड़ियों और खेल समुदाय के लिए गौरव का क्षण
बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा, बिहार में पहली बार आयोजित यह खेल महाकुंभ खिलाड़ियों और खेल समुदाय के लिए गौरव का क्षण है. यह आयोजन बिहार को खेल के क्षेत्र में नई पहचान देगा.
बिहार के लिए गर्व का दिन
वहीं, कैबिनेट मंत्री संजय सरावगी ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा, कभी हम सोच भी नहीं सकते थे कि बिहार में इतना बड़ा खेल आयोजन होगा. यह बिहार के लिए गर्व का दिन है.
हम केंद्र और राज्य सरकार के प्रति व्यक्त करते हैं आभार- रामनाथ ठाकुर
केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने समारोह को अद्भुत और ऐतिहासिक करार देते हुए कहा, हम केंद्र और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. यह आयोजन बिहार के युवाओं को प्रेरित करेगा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को उभारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. यह आयोजन न केवल बिहार के युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि राज्य को भारत के अग्रणी खेल केंद्र के रूप में स्थापित करेगा.
–आईएएनएस