Israel: गाजा में इस्राइल ने किया हमला, 16 लोगों की मौत, ज्यादातर बच्चे-महिलाएं हुईं शिकार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel: इस्राइल की तरफ से गाजा में लगातार हवाई हमले जारी है. ताजा हमले में 16 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि आश्रय स्थल पर हुए इस हमले का शिकार ज्यादातर बच्चे-महिलाएं बने हैं. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन सेवा ने बताया कि जबालिया इलाके में एक स्कूल पर हुए हमले में मारे गए लोगों में कम से कम पांच बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं. इसने यह भी बताया कि कई लोग घायल भी हुए हैं.

इस्राइल ने हमले पर नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
इस मामले को लेकर इस्राइली सेना का कहना है कि वह केवल आतंकवादियों को निशाना बनाती है और नागरिकों की मौत के लिए हमास को दोषी ठहराती है, क्योंकि उसके लड़ाके घनी आबादी वाले इलाकों में काम करते हैं. नवीनतम हमले पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई.

ट्रंप के  कतर, सऊदी और यूएई दौरे से पहले हमला
मालूम हो कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सप्ताह सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर जा रहे हैं. दो महीने पहले युद्धविराम समाप्त करने के बाद इस्राइल गाजा पट्टी में युद्ध को और तेज कर रहा है, जहां भोजन, दवा और अन्य आपूर्ति पर 10 सप्ताह की नाकाबंदी के कारण मानवीय संकट और भी बदतर हो गया है.

हमास ने कहा कि युद्ध विराम के प्रयास में इस्राइल की तरफ से नाकाबंदी किए गए क्षेत्र में क्रॉसिंग को फिर से खोलने और क्षतिग्रस्त एन्क्लेव में सहायता वितरण को फिर से शुरू करने के प्रयासों के तहत गाजा में अंतिम जीवित अमेरिकी बंधक को रिहा किया जाएगा. हमास के अधिकारियों ने बताया है कि उन्हें अगले 48 घंटों में एडन अलेक्जेंडर की रिहाई की उम्मीद है.

वहीं, ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ ने इसकी पुष्टि है कि हमास ने ट्रंप के प्रति सद्भावना के तौर पर अलेक्जेंडर को रिहा करने पर सहमति जताई है. मार्च में इस्राइल की तरफ से युद्ध विराम तोड़ने के बाद पहली बंधक रिहाई की घोषणा ट्रंप के इस सप्ताह मध्य पूर्व के दौरे से कुछ समय पहले हुई है. अलेक्जेंडर एक इस्राइली-अमेरिकी सैनिक है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में पला-बढ़ा है. इस्राइल की तरफ से गाजा की नाकाबंदी के कारण अकाल की आशंका है, अस्पताल के मरीज सबसे कमजोर लोगों में से हैं, क्योंकि गाजा में फलस्तीनी लोग खुद का पेट भरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह, तुला राशियों के लिए उपलब्धियों से भरा रहेगा दिन, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 13 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This