ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, जानिए क्या कुछ कहा?

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सोमवार को रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यह स्पष्ट किया कि पाकिस्तान से अगर बात होगी, तो सिर्फ पीओके पर होगी. इसके अलावा, उन्होंने एक बार फिर अपनी नीति स्पष्ट करते हुए कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते.

सिर्फ आतंकवाद के बारे में होगी पाकिस्तान से बातचीत- पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने आगे कहा, मैं अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को यह भी बताना चाहूंगा कि हमारी घोषित नीति स्पष्ट रही है. अगर पाकिस्तान से बातचीत होगी तो वह सिर्फ आतंकवाद के बारे में होगी, अगर पाकिस्तान से बातचीत होगी तो वह सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बारे में होगी.

मानवता को शांति और समृद्धि की ओर बढ़ना चाहिए

पीएम मोदी ने कहा कि आज बुद्ध पूर्णिमा है, मानवता को शांति और समृद्धि की ओर बढ़ना चाहिए, ताकि हर भारतीय शांति से रह सके और विकसित भारत के सपने को साकार कर सके. इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना जरूरी है और जरूरत पड़ने पर इस शक्ति का उपयोग करना भी जरूरी है और पिछले कुछ दिनों में भारत ने ठीक यही किया है.

पाकिस्तान को बचना है तो उसे अपने आतंक के ठिकानों को खत्म करना ही होगा

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान को बचना है तो उसे अपने आतंक के ठिकानों को खत्म करना ही होगा. भारत का रुख बिल्कुल स्पष्ट है, आतंक और वार्ता साथ-साथ नहीं चल सकते, आतंक और व्यापार एक साथ नहीं रह सकते. पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता.

पाकिस्तानी सेना और सरकार एक दिन खुद पाकिस्तान को कर देगी खत्म 

उन्होंने कहा कि यह युद्ध का युग नहीं है, लेकिन यह आतंकवाद का युग भी नहीं है. आतंकवाद के खिलाफ शून्य-सहिष्णुता की नीति एक बेहतर दुनिया की गारंटी है. आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली पाकिस्तानी सेना और सरकार एक दिन खुद पाकिस्तान को खत्म कर देगी. हम भारत और उसके नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए निर्णायक कदम उठाते रहेंगे. युद्ध के मैदान में हमने हमेशा पाकिस्तान को हराया है और इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने एक नया आयाम जोड़ा है.

हमारी एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत 

पीएम मोदी ने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान हमारे मेड इन इंडिया हथियारों की प्रामाणिकता की पुष्टि हुई. आज दुनिया देख रही है कि 21वीं सदी के युद्ध में मेड इन इंडिया रक्षा उपकरण किस तरह कारगर साबित हो रहे हैं. आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ हमारी एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है.
Latest News

सीएम योगी ने गौ तस्करों पर और तेजी से कड़ी कार्रवाई करने का दिया निर्देश

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास परियोजनाओं...

More Articles Like This