PM मोदी के संबोधन की CM चंद्रबाबू नायडू ने की तारीफ, जानिए क्‍या कहा ?

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में यह संदेश दिया कि उनकी सरकार आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रखती है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) से केवल पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) और आतंकवाद पर चर्चा करने की बात कही. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने पीएम मोदी के संबोधन की तारीफ की है.

पीएम मोदी ने भारत के नए सिद्धांत को दिया आकार- सीएम नायडू

सीएम नायडू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ भाषण ही नहीं दिया, उन्होंने भारत के नए सिद्धांत को आकार दिया. उनका संबोधन पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के लिए एक सख्त चेतावनी और दुनिया को ताकत का एक स्पष्ट संदेश था. आज बुद्ध पूर्णिमा है और हम शांति के मार्ग को याद करते हैं. लेकिन, जैसा कि इतिहास हमें सिखाता है, स्थायी शांति ताकत के माध्यम से सुरक्षित होती है. हम शांति के मार्ग पर चलते हैं, लेकिन हम आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का भी अभ्यास करते हैं.

पीएम मोदी के नेतृत्व में सिर ऊंचा करके खड़ा है हमारा देश

उन्होंने लिखा, आज भारत अपनी प्राचीन आध्यात्मिक विरासत और अत्याधुनिक क्षमताओं दोनों के लिए वैश्विक सम्मान प्राप्त करता है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, हमने सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले प्रमुख बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए स्वदेशी रूप से विकसित ड्रोन और हथियारों का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया. उन्‍होंने आगे लिखा, हमारी मेड-इन-इंडिया रक्षा तकनीक ने हमारे देश की रक्षा के लिए आधुनिक युद्ध के लिए हमारी तत्परता को दिखाया है, जिससे हर भारतीय को गर्व है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश सिर ऊंचा करके खड़ा है, इरादे में शांतिपूर्ण, ताकत में दुर्जेय और उद्देश्य में अडिग है। भारतीयों के रूप में, हम एकजुट रहेंगे और हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरि रखेंगे.
Latest News

परमाणु वार्ता के बीच अमेरिका का बड़ा फैसला, ईरान पर लगाए नए प्रतिबंध

US Sanctions Against Iran:  अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता जारी है. इसी बीच ट्रंप प्रशासन के ईरान...

More Articles Like This