Pak-Bangla Relation: बांग्लादेश में पाकिस्तान के राजदूत अचानक से गायब हो गए है. राजदूत के गायब होने की खबर के बाद ढाका से इस्लामाबाद तक हड़कंप की माहौल है. पाकिस्तान दूतावास के अनुसार सैयद मारूफ बांग्लादेश में उसके राजदूत हैं. दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने का जिम्मा भी सैयद मारूफ पर ही है.
पाकिस्तान विदेश सेवा में मारूफ की गिनती तेजतर्रार अधिकारियों में होती है. मारूफ न्यूयॉर्क और लंदन में भी पाकिस्तान की पैरवी कर चुका है. मारूफ के गायब होने के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ढाका छोड़ पाकिस्तान के राजदूत कहां गए? और गए भी तो राजनयिक नियमों का पालन क्यों नहीं किया?
क्या है पूरा मामला
प्रथम आलो की रिपोर्ट के अनुसार, 11 मई को मारूफ अचानक राजधानी ढाका से निकल गए. मारूफ कहां गए… इसकी जानकारी न तो पाकिस्तानी दूतावास को है और न ही बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय को. रिपोर्ट किया गया है. आमतौर पर जब कोई राजदूत देश छोड़ता है तो पहले विदेश मंत्रालय को खबर करता है. इसके साथ ही यह भी बताता है कि उसकी अनुपस्थिति में काम कौन करेगा? मारूफ ने न तो बांग्लादेश विदेश मंत्रालय को इस संबंध में कोइ जानकारी दी है और न ही सरकार को दी है. अब सवाल ये खड़ा हो रहा है आखिर ये हुआ कैसे?
यूनुस सरकार में एक्टिव था मारूफ
पूर्व पीएम शेख हसीना की सत्ता गिरने के बाद मारूफ सबसे ज्यादा सक्रिय राजदूत था. मारूफ की वजह से ही बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने पाकिस्तान से पहली बार चावल खरीदने का फैसला किया था. इतना ही नहीं, दोनों देशों ने व्यापारिक रिश्ते फिर से ठीक करने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें :- Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान के 40-45 सैनिकों को किया ढेर, पाक आर्मी ने जारी किए अब तक ये 11 नाम