Operation Sindoor: गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर का दौरे पर हैं. रक्षा मंत्री श्रीनगर एयरबेस पहुंच चुके हैं. उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी मौजूद हैं. रक्षा मंत्री सीमा पर सुरक्षा के हालात का जायजा लेंगे. इसके साथ ही जवानों का हौसला अफजाई करेंगे. आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजनाथ सिंह का यह पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है.
सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी के साथ पुंछ के सैन्य मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां वे सेना के अधिकारियों व जवानों से मुलाकात कर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए उनकी पीठ थपथपाएंगे. इसके बाद रक्षा मंत्री प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों से मुलाकात करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पुंछ का दौरा कर सकते हैं.