मैक्सिको: अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी से हैरान हैरान करने वाली खबर सामने आई है. मैक्सिको का एक नेवी शिप अचानक पुल से जा टकराया. बताया गया है कि इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए हैं. इनमें चार की हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना के बाद मची अफरा-तफरी
शनिवार की रात यह हादसा न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ब्रिज के पास हुआ. ब्रिज के नीचे से मैक्सिकन नेवी का एक जहाज गुजर रहा था, तभी जहाज का ऊपरी हिस्सा ब्रिज से जा टकराया. इस घटना के बाद जहाज में सवार लोगों में शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई.
Terrible 😯
A Mexican navy sailing ship with over 200 aboard hits Brooklyn Bridge, New York Fire Department says authorities are responding to injuries. pic.twitter.com/DlHdEwzjgc— Tulsi For President🌺 (@TulsiPotus) May 18, 2025
जहाज का ऊपरी हिस्सा पुल से टकराया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मैक्सिकन नौसेना का जहाज न्यूयॉर्क के पोर्ट की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. तभी जहाज का ऊपरी हिस्सा पुल से टकरा जाता है. टक्कर के बाद जहाज कुछ देर के लिए अनियंत्रित नजर आता है, जिससे पोर्ट पर खड़े लोगों में भगदड़ मच जाती है. मौके पर मौजूद कई लोगों ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया.