कांगड़ा: रविवार की रात हिमाचल के कांगड़ा जिले में आए तूफान ने तबाही मचाई, कई पेड़ जमींदोज हो गए. इस बीच नगरोटा बगवां के तहत आती खाबा पंचायत में तूफान के दौरान एक विशालकाय बरगत की पेड़ ट्रक पर गिर गया. इस हादसे में ट्रक चालक सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना रविवार की देर रात करीब 10 बजे हुई. अचानक आए तूफान के दौरान एक बड़ा बरगद का पेड़ खड़े ट्रक पर गिर गया, जिससे ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पेड़ की जद में आने से ट्रक में सवार दो लोगों की मौत हो गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सोमवार की सुबह टीमों ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी प्रयास के बाद ट्रक से दोनों मृतकों का शव निकाला गया. मृतकों की पहचान टेक चंद पुत्र दिवान चंद निवासी खाबा पंचायत और संजीव कुमार पुत्र राजकुमार निवासी देहरा के रूप में हुई.
एसडीएम नगरोटा बगवां मुनीश शर्मा ने भी मौके पर जाकर घटनास्थल का दौरा किया. इस संबंध में डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेज दिया गया है.