भारत के साथ तनाव के बीच बीजिंग के लिए रवाना हुए इशाक डार, क्‍या है चीन-पाकिस्‍तान का प्‍लान?

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच सोमवार को पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार चीन की यात्रा पर रवाना हुए. वहां वो अपने समकक्ष वांग यी से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. वहीं मंगलवार को अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भी चीन पहुंच रहे है. ऐसे में इशाक डार उनसे भी मुलाकात कर सकते है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान दोनो देशों के नेताओं की यह यात्रा भारत द्वारा पाकिस्‍तान में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद हो रही है, जिसमें भारत ने पाकिस्‍तान और पीओके के कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. वहीं इस यात्रा के दौरान तीनों देशों के मंत्री एक तीनपक्षीय बैठक में भी हिस्सा लेंगे.

दक्षिण एशिया में बदली स्थिति के बीच हो रही मुलाकात

दरअसल, चीन की तरफ आयोजित इस उच्चस्तरीय त्रिपक्षीय बैठक को क्षेत्र में संवाद बहाल करने और शांति बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के दौरान तीनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय व्यापार, सुरक्षा सहयोग बढ़ाने और भारत-पाकिस्तान विवाद के बाद दक्षिण एशिया में बदलती स्थिति को संभालने के तरीकों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

रिपोर्ट के मुताबिक, “तीनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा देने, सुरक्षा सहयोग बढ़ाने और क्षेत्र में उभरती स्थिति, विशेष रूप से हाल ही में हुए पाकिस्तान-भारत संघर्ष के मद्देनजर चर्चा होने की उम्मीद है.”

भारत-पाकिस्तान सीजफायर का चीन ने किया स्वागत

जानकारों का मानना है कि कूटनीतिक तौर पर बातचीत के लिए बीजिंग का चुना जाना काफी अहम है. हालांकि इससे पहले चीन ने पहले भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते का स्वागत किया था. साथ ही इसे ऐसा कदम बताया जो देानों देशों के लिए हितकारी है और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता में योगदान देता है.

इसे भी पढें:-भारत में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, इन राज्‍यों में सबसे ज्‍यादा केस आए सामने; स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन 

Latest News

20 May 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

20 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This