पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में तूफान का कहर, बच्चे सहित 3 की मौत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्‍तूनख्‍वा में तूफान ने भयंकर तबाही मचा दी है. यहां के पेशावर, नौशेरा और चारसद्दा में आए भीषण तूफान में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं विभिन्‍न घटनाओं में 11 अन्‍य लोग घायल हो गए. मरने वालों में एक बच्‍चा भी शामिल है. जानकारी के अनुसार, इन जिलों में रविवार शाम को तूफान ने दस्‍तक दी. पेशावर और उसके आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भयंकर तूफान आया था. घंटाघर सब्जी मंडी में तेज हवाओं के वजह से पेड़ गिर गया, जिससे 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3 अन्य घायल हुए हैं.

तूफान से भारी नुकसान

बचाव सेवा ‘रेस्क्यू 1122’ ने बताया है कि पेशावर, नौशेरा और चारसद्दा में तूफान के वजह सें एक बच्चे की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल अहमद फैजी ने बताया कि पेशावर में कई घटनाएं हुईं, जिनमें अफगान कॉलोनी, असद अनवर कॉलोनी और रानो गारी में छत और दीवार गिरने की घटनाएं हुई हैं.

अधिकारियों ने किया दौरा

पेशावर के उपायुक्त सरमद सलीम अकरम अतिरिक्त उपायुक्त राव हाशिम अजीम के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे. उपायुक्त ने आपदा से प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें जिला प्रशासन की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने भविष्य में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पेड़ों, बिजली के खंभों और अन्य असुरक्षित स्थानों का तत्काल निरीक्षण करने को भी कहा. लोगों से तूफान या खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर जाने से बचे रहने और बिजली की लाइनों, कमजोर पेड़ों या दीवारों से दूर रहने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें :- वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत उम्मीद की किरण: UN Report

 

Latest News

20 May 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

20 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This