Greece Earthquake: यूरोपीय देश ग्रीस की धरती गुरुवार सुबह-सुबह ही भूकंप के भयानक झटकों से कांप उठी है. नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी की ओर से आज ग्रीस में आए तेज भूकंप के बारे में जानकारी शेयर की गई है.
जानकारी के अनुसार, ग्रीस में ये भूकंप सुबह-सुबह 8 बजकर 49 मिनट पर आया है. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6 मापी गई है. भूकंप का केंद्र धरती से 104 किलोमीटर की गहराई पर था. हालांकि अभी तक इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
EQ of M: 6.0, On: 22/05/2025 08:49:40 IST, Lat: 35.96 N, Long: 25.79 E, Depth: 104 Km, Location: Greece.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/NeQEqVZYtx— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) May 22, 2025
नेपाल में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
बता दें कि भारत समेत दुनियाभर के विभिन्न देशों में बीते कुछ समय से लगातार भूकंप से धरती हिलने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. हाल के दिनों में तुर्की, म्यांमार सहित कई देशों में भूकंप के कारण हजारों लोगों की मौत हो गई है. भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी गुरुवार को भूकंप की घटना देखने को मिली है. नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के अनुसार, नेपाल में देर रात 1 बजकर 43 मिनट पर भूकंप के झटके लगे हैं. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई है. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था.
ये भी पढ़ें :- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले NSE के CEO आशीष कुमार चौहान, जानिए क्या कहा ?