Germany Stabbing: जर्मनी के व्यस्त हैम्बर्ग सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. जर्मनी मीडिया के मुताबिक, शुक्रवार की शाम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर हुए इस हमले में करीब 12 लोग घायल हुए है, जिसमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, स्थानीय पुलिस ने संदिग्ध हमलावर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
बता दें कि यह हमला स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 के बीच उस वक्त हुआ, जब एक हाई-स्पीड आईसीई ट्रेन वहां खड़ी थी. वहीं, सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कुछ वीडियो में हमले के सिलसिले में पुलिस द्वारा एक महिला को हिरासत में लेते हुए दिखाया गया है, जिसकी उम्र करीब 39 वर्ष बताई जा रही है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि इस महिला ने अकेले ही इस वारदात को अंजाम दिया है.
घायलों में छह लोगों की हालत गंभीर
वहीं, इस मामले में हैम्बर्ग फायर सर्विस के मुताबिक, हमले में घायल 6 लोगों की हालत नाजुक है, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और 3 को मामूली चोटें आई हैं. इसके अलावा पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी सटीक आकड़े उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.
आरोपी महिला ने क्यों वारदात को दिया अंजाम
पुलिस ने ये भी कहा कि हमलावर महिला के इरादों के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है और माना जा रहा है कि उसने अकेले यह हमला किया है. वहीं, इस हमले का असर रेल सेवा पर भी देखा जा रहा है, क्योंकि हमले के बाद स्टेशन के चार ट्रैक बंद कर दिए गए हैं. वहीं, कई लंबी दूरी की ट्रेनें देर से चल रही है या उनके मार्ग में बदलाव कर दिया गया है. जर्मन रेलवे कंपनी डॉयचे बान ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है.
इसे भी पढें:-जापान में सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा- अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है, तो पाकिस्तान एक जंगली हैंडलर है