इंग्लैंड सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, ये धाकड़ खिलाड़ी होगा कप्तान

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Team India announced for England Tour: शनिवार, 24 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्‍लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्‍ट टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्‍लैंड दौरान अगले महीने यानी 20 जून में शुरू होगा, जिसमें भारत और इंग्‍लैड के बीच मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया के साथ ही नए टेस्‍ट कप्‍तान का भी बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्‍गजों के टेस्‍ट क्रिकेट से सन्‍यास लेने के बाद यह भारतीय टीम का पहला बड़ा दौरा है.

गिल बने भारतीय टेस्‍ट टीम के कप्‍तान

शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है. गिल भारतीय टीम के 37वें टेस्ट कप्तान होंगे. 25 साल के शुभमन गिल टीम इंडिया के 5वें सबसे युवा टेस्ट कप्तान हैं. गिल के सामने अब इंग्लैंड की सरजमीं पर बल्ले से ही नहीं बल्कि कप्तानी से भी कमाल करने की कठिन चुनौती होगी.

सुदर्शन को पहली बार मिला मौका

अर्शदीप सिंह को पहली बार भरतीय टेस्ट टीम में चुना गया है. शार्दुल ठाकुर की भी टीम में वापसी हो गई है. बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा बनाया गया है. वहीं, साई सुदर्शन और करुण नायर को भी टीम में शामिल किया गया है. सुदर्शन को IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार बल्लेबाजी का इनाम मिला है. करुण नायर की 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ की ओर से खेलते हुए 863 रन बनाए थे.

गौरतलब है कि भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फर्स्‍ट टेस्ट मैच लीड्स में खेला जाएगा. इसके साथ ही 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल का आगाज हो जाएगा. दूसरा टेस्ट बर्मिंघम तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स जबकि चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में होगा. टेस्ट सीरीज का आखिरी और 5वां मुकाबला केनिंग्टन ओवल में होगा.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें :- राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा ऐलान, यूरोपीय संघ से आयात पर 50 % और स्मार्टफोन्स पर 25% का लगा टैरिफ

Latest News

भयानक हमलों के बीच रूस यूक्रेन में बड़ा समझौता, सैकड़ों युद्ध बंदियों की हुई अदला-बदली

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से चल रहे जंग के बीच दोनों देशों के...

More Articles Like This