गुजरात-पंजाब समेत इन 4 राज्यों के 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, इस दिन होगा मतदान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Election Commission: भारतीय चुनाव आयोग ने रविवार को गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की 5 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसके तहत इन सभी पांच सीटों पर 19 जून को मतदान होगा, जिसके नतीजे 23 जून को सामने आएंगे.

इन पांच सीटों पर उपचुनाव

बता दें कि गुजरात की दो विधानसभा सीट- कडी और विसावदर, केरल की एक सीट-नीलांबुर, पंजाब की एक सीट-लुधियाना, पश्चिम सीट की एक सीट-कालीगंज विधानसभा सीट पर चुनाव होना है.

गुजरात में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

हालांकि इन उपचुनावों की घोषणा से पहले ही गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने घोषणा कर दी थी कि पार्टी अपने इंडिया ब्लॉक सहयोगी आम आदमी पार्टी के साथ साझेदारी किए बिना विसावदर और कडी विधानसभा सीटों पर स्वतंत्र रूप से उपचुनाव लड़ेगी. दरअसल, गोहिल ने स्पष्ट किया कि राज्य में पिछले चुनावी रुझानों का विश्लेषण करने के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था. उन्होंने कहा कि “गुजरातियों ने कभी तीसरे मोर्चे के लिए वोट नहीं किया है. यहां या तो कांग्रेस है या भाजपा.”

इसे भी पढें:- Tripti Dimri: दीपिका पादुकोण के नखरों से पलटी तृप्ति डिमरी की किस्मत, संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ में आएंगी नजर

Latest News

गाजा पर इजरायल ने फिर किया हमला, दो मासूम सहित 14 की मौत

Gaza War: इजरायली सेना ने रविवार को गाजा पर एक बार फिर हमला किया है. इस हमले में मां...

More Articles Like This