अर्जेंटीना के क्रांति दिवस पर एस जयशंकर ने दी शुभकामनाएं, भारत के साथ बहुआयामी सहयोग को बताया महत्‍वपूर्ण

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Argentina relationship: अर्जेंटीना के राष्ट्रीय पर्व क्रांति दिवस (Revolution Day) पर भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अर्जेंटीना की सरकार और वहां की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं. इस मौके पर विदेश मंत्री ने भारत और अर्जेंटीना के बीच गहराते रणनीतिक संबंधों और बहुआयामी सहयोग को भी रेखांकित किया.

एस जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर आधिकारिक संदेश भी शेयर किया है. उन्होंने अपने इस संदेश में लिखा कि “विदेश मंत्री गेरार्डो वेर्थिन और अर्जेंटीना की सरकार व जनता को उनके क्रांति दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं. हम भारत-अर्जेंटीना की रणनीतिक साझेदारी और बहुआयामी सहयोग को अत्यंत महत्व देते हैं.”

क्रांति दिवस का महत्व

बता दें कि अर्जेंटीना में साल 1810 में ब्यूनस आयर्स में हुई मई क्रांति की स्मृति में हर साल 25 मई को क्रांति दिवस मनाया जाता है. यह आंदोलन स्पेनिश उपनिवेशवाद के विरुद्ध अर्जेंटीना की स्वतंत्रता की दिशा में पहला कदम माना जाता है. इस दिन को अर्जेंटीना में अत्यंत गौरव और राष्ट्रभक्ति के साथ मनाया जाता है.

भारत-अर्जेंटीना संबंधों की पृष्ठभूमि

दरअसल, भारत और अर्जेंटीना के बीच दशकों से मजबूत द्विपक्षीय संबंध रहे हैं. ऐसे में दोनों देश विज्ञान, कृषि, ऊर्जा, रक्षा, अंतरिक्ष, और व्यापार जैसे कई क्षेत्रों में लगातार सहयोग कर रहे हैं. बता दें कि अर्जेंटीना लिथियम जैसे खनिज संसाधनों के क्षेत्र में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार के रूप में उभरा है, जो भारत की हरित ऊर्जा नीति में अहम भूमिका निभा सकता है.

दोनों देशों के बीच गहरे सहयोग की संभावना

इतना ही नहीं, सांस्कृतिक स्तर पर भी दोनों देशों के बीच आदान-प्रदान को प्रोत्साहित किया जा रहा है और योग, भारतीय सिनेमा तथा खान-पान जैसी चीजों को अर्जेंटीना में लोकप्रियता मिल रही है. ऐसे में भारतीय विदेश मंत्री के इस संदेश से भारत और अर्जेंटीना दोनों देशों के बीच बढ़ते विश्वास और भविष्य में और गहरे सहयोग की संभावना के रूप में देखा जा रहा है.

भारत का एक प्रमुख साझेदार अर्जेंटीना

जानकारों के मुताबिक, भारत की ग्लोबल साउथ नीति के तहत लैटिन अमेरिकी देशों के साथ रिश्तों को और मजबूती देने की कोशिश जारी है, जिसमें अर्जेंटीना एक प्रमुख साझेदार बनता जा रहा है. ऐसे में एस जयशंकर की की इस शुभकामना संदेश के जरिए भारत ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि वह विश्व मंच पर अपने पुराने मित्रों के साथ रणनीतिक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है.

इसे भी पढें:-विध्वंसक युद्धपोत के क्षतिग्रस्त होने पर आगबबूला हुए किम जोंग उन, हिरासत में लिए गए शिपयार्ड के तीन अधिकारी

Latest News

गाजा पर इजरायल ने फिर किया हमला, दो मासूम सहित 14 की मौत

Gaza War: इजरायली सेना ने रविवार को गाजा पर एक बार फिर हमला किया है. इस हमले में मां...

More Articles Like This