इस हफ्ते गुलजार रहेगा प्राइमरी बाजार, लॉन्च होने वाले हैं 9 नए IPO

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Upcoming IPOs: भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते चार मेनबोर्ड IPO और पांच एसएमई आईपीओ लॉन्च होने जा रहे हैं. इस हफ्ते एगिस वोपाक टर्मिनल्स लिमिटेड, श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड, प्रॉस्टारम इंफो सिस्टम्स लिमिटेड और स्कोडा ट्यूब्स लिमिटेड जैसी कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट में अपने आईपीओ लॉन्च करेंगी. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

एगिस वोपाक टर्मिनल्स आईपीओ

एगिस लॉजिस्टिक्स की सब्सिडियरी एगिस वोपाक टर्मिनल्स लिमिटेड 11.91 करोड़ इक्विटी शेयरों के पूरी तरह से नए इश्यू के जरिए ₹2,800 करोड़ जुटाना चाहती है. यह आईपीओ 26 मई को लॉन्‍च होगपा और 28 मई, 2025 को बंद होगा. कंपनी ने आईपीओ में ₹223 से ₹235 प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्‍स किया है. इस आईपीओ में 63 शेयरों का एक लॉट है. कंपनी ने अपने पब्लिक इश्यू से पहले एंकर निवेशकों से 1,260 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

लीला होटल्स आईपीओ (श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड)

ब्रुकफ़ील्ड-समर्थित श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड इक्विटी शेयरों के ₹2,500 करोड़ के नए इश्यू जारी कर रहा है. साथ ही ₹1,000 करोड़ के ऑफर-फॉर-सेल (OFS) को आईपीओ के रूप में ला रहा है. कंपनी IPO से सार्वजनिक बाजारों से लगभग ₹3,500 करोड़ जुटाना चाहता है. यह आईपीओ 26 मई को लॉन्‍च होगा और रइसमें आप 28 मई, 2025 तक बोली लगा सकेंगे.

प्रॉस्टारम इंफो सिस्टम्स आईपीओ

प्रॉस्टारम इंफो सिस्टम्स आईपीओ 27 मई, 2025 को खुलेगा और 29 मई, 2025 को बंद होगा. कंपनी सार्वजनिक बाजारों से 1.60 करोड़ इक्विटी शेयरों के नए इश्यू के जरिए ₹168 करोड़ जुटाने का लक्ष्य बना रही है. फर्म ने प्राइस बैंड ₹95 से ₹105 प्रति शेयर निर्धारित किया है.

स्कोडा ट्यूब्स आईपीओ

स्कोडा ट्यूब्स का आईपीओ 28 मई को लॉन्‍च होगा और 30 मई, 2025 को बंद होगा. कंपनी भारतीय शेयर बाजार से शेयरों के पूरी तरह से नए इश्यू के माध्यम से ₹275 करोड़ जुटाने वाली है. कंपनी ने सार्वजनिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹130 से ₹140 प्रति शेयर निर्धारित किया है.

ये SMEs आईपीओ होंगे लॉन्च

एस्टोनिया लैब्स आईपीओ

स्टोनिया लैब्स 27.90 लाख इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू ला रही है. यह SME IPO मंगलवार, 27 मई, 2025 को बोली लगाने के लिए खुलेगा और गुरुवार, 29 मई, 2025 को बंद होगा. यह इश्यू BSE SME इंडेक्स पर लिस्‍टेड होगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹128 से ₹135 निर्धारित किया है.

ब्लू वॉटर लॉजिस्टिक्स आईपीओ

ब्लू वॉटर लॉजिस्टिक्स 30 लाख इक्विटी शेयरों का पूरी तरह से नया इश्यू ला रही है. इसमें मंगलवार, 27 मई, से बोले लगा सकेंगे. यह आईपीओ 29 मई 2025 को बंद होगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹132 से ₹235 प्रति शेयर निर्धारित किया है.

निकिता पेपर्स आईपीओ

निकिता पेपर्स 64.94 लाख इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू पेश कर रही है. यह आईपीओ 27 मई, 2025 को खुलेगा और 29 मई, 2025 को बंद होगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹95 से ₹104 प्रति शेयर तय किया है.

नेपच्यून पेट्रोकेमिकल्स आईपीओ

नेपच्यून पेट्रोकेमिकल्स 60 लाख शेयरों का एक नया इश्यू पेश कर रही है. यह आईपीओ बुधवार, 28 मई, 2025 को खुलेगा और 30 मई, 2025 को बंद होने वाला है. कंपनी ने IPO के लिए  ₹115 से ₹122 प्रति शेयर तय की है, जिसमें लॉट का आकार प्रति लॉट 1,000 शेयर है. यह IPO एनएसई एसएमई इंडेक्स पर लिस्‍टेड होगा.

एनआर वंदना टेक्सटाइल आईपीओ

NR Vandana Textile 61.98 इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू ला रही है. यह सार्वजनिक इश्यू बुधवार, 28 मई, 2025 को लॉन्‍च होगा. इसमें 30 मई, 2025 तक बोली लगाया जा सकता है. कंपनी ने सार्वजनिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹42 से ₹45 प्रति शेयर फिक्‍स किया है.

ये भी पढ़ें :- संन्यास के बाद अनुष्का संग अयोध्या पहुंचे Virat Kohli, श्रीराम मंदिर और हनुमानगढ़ी में टेका मत्था

 

 

 

 

Latest News

Cannes Film Festival: ईरानी फिल्मकार जफर पनाही ने जीता सबसे बड़ा पुरस्कार Palme d’Or, जेल से रिहा होने के बाद हिजाब पर बनाई फिल्म

Cannes Film Festival 2025: विश्व प्रसिद्ध ईरानी फिल्मकार जफर पनाही ने अपनी फिल्म ‘इट वाज जस्ट ऐन एक्सीडेंट’ के लिए...

More Articles Like This