कनाडा के टोरंटो में अंधाधुध फायरिंग, एक की मौत, पांच लोग गंभीर रूप से जख्‍मी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada mass shooting: कनाडा के टोरंटो में नॉर्थ यॉर्क के लॉरेंस हाइट्स इलाके में एक सामूहिक गोलीबारी की घटना के दौरान एक लोग की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे है. इस घटना की पुष्टि स्‍थानीय अधिकरियों के द्वारा की गई है. में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, नॉर्थ यॉर्क के लॉरेंस हाइट्स इलाके में हुई गोलीगारी में पांच लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्‍हें इलाज के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

इसी बीच टोरंटो की मेयर ओलिविया चाउ और स्थानीय पार्षद डिप्टी मेयर माइक कोल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि “लॉरेंस हाइट्स इलाके में आज शाम हुई गोलीबारी की खबर से व्यथित हूं. मेरा कार्यालय टोरंटो पुलिस के संपर्क में है, जो अभी घटनास्थल पर हैं और पुलिस हमले की जांच कर रही है.”

हमले की हो रही जांच

वहीं, संबंधित अधिकारियों के मुताबिक, कनाडा के टोरंटो में हुई गोलीबारी को लेकर आसपास की परिस्थितियों की जांच की जा रही है. आपातकालीन दल ने मंगलवार को रात करीब 8:30 बजे शहर के उत्तरी हिस्से में लॉरेंस हाइट्स इलाके में इसकी सूचना दी है. टोरंटो पुलिस संचालन केंद्र के मुताबिक, यह घटना फ्लेमिंगटन रोड और ज़ैचरी कोर्ट के पास हुई है.

महिला समेत छह लोगों को लगी गोली

टोरंटो पुलिस ने शुरुआती जांच के दौरान कहा कि चार लोगों को गोली लगी थी, हालांकि इसके कुछ ही देर बाद में पैरामेडिक्स की ओर से अपडेट, जिसका हवाला CP24 ने दिया, ने बताया कि छह व्यक्तियों – 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच के पांच पुरुष और एक महिला को गंभीर चोटों के साथ अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान पुलिस ने पुष्टि की कि एक व्यक्ति की मौत हो गई और शेष पांच पीड़ित बुरी तरह से घायल हैं.

इसे भी पढें:-Delhi Classroom Scam: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें, ACB ने भेजा समन

Latest News

भागवत के वक्ता और श्रोता को पूर्ण भक्तिमार्ग का करना चाहिए पालन: दिव्य मोरारी बापू

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, भागवत तो भवरोग की उत्तम दवा है, श्रीकृष्ण का...

More Articles Like This