Stock Market: मजबूती के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान में खुला है. आज शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 175.31 अंक चढ़कर 80,912.82 अंक पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 47.20 अंकों की तेजी लेकर 24,589.70 अंक पर कारोबार कर रहा है. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज के सेंसेक्स में शामिल एयरटेल, इटरनल, टेक महिंद्रा, मारुति, इंडसइंड बैंक और बाजाज फिनसर्व में तेजी दर्ज की गई है. वहीं टाइटन, टीसीएस, सन फार्मा आदि में गिरावट आई है.

इन शेयरों में आज है तेजी 

बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से भारती एयरटेल, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), इंडसइंड बैंक, मारुति, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस के शेयर में सबसे अधिक तेजी दिखी. हालांकि, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में दिखे. एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

विदेशी निवेशकों ने ​की बिकवाली 

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 फीसदी की गिरावट लेकर 65.42 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,853.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

ये भी पढ़ें :-  मई में Adani Ports ने कार्गो हैंडलिंग का बनाया नया रिकॉर्ड

 

Latest News

Indian Navy में शामिल हुआ भारत का पहला Anti-Submarine Arnala Warship, जानिए क्‍या है इसकी खासियत

Indian Navy: भारत लगातार अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में जुटा हुआ है. ऐसे में ही अब...

More Articles Like This