Chandigarh: जासूसी का आरोपी जसबीर सिंह दो दिन पुलिस हिरासत में, मोहाली कोर्ट में हुई पेशी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

चंडीगढ़: कोर्ट ने जासूसी के आरोपी जसबीर सिंह को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. मालूम  कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले यूट्यूबर जसबीर सिंह का तीन दिन का पुलिस रिमांड आज (शनिवार) को खत्म हो गई. जसबीर सिंह को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

मालूम हो कि जासूसी के आरोप में यूट्यूबर जसबीर सिंह को मोहाली एसएसओसी ने पकड़ा था. जसबीर सिंह जान महल नामक एक यू ट्यूब चैनल चलाता है. उसके यूट्यूब चैनल के 1.1 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. उसका संबंध पीआईओ शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के साथ पाया गया है. वहीं जासूसी के लिए गिरफ्तार हरियाणा स्थित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक और निष्कासित पाक उच्चायोग अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ भी उसके घनिष्ठ संपर्क हैं.

जांच में पता चला है कि जसबीर दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में शामिल हुआ था, जहां उसने पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से मुलाकात की थी. वह तीन मौकों (2020, 2021, 2024) पर पाकिस्तान गया था और उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में पाकिस्तान के कई नंबर थे, जिनकी अब विस्तृत फोरेंसिक जांच-पड़ताल की जा रही है.

Latest News

UP Crime: प्रेमी का पागलपन, प्रेमिका पर की गोलियों की बौछार, इस बात से था नाराज

मैनपुरीः मैनपुरी से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है. यहां छोटी सी बात को लेकर प्रेमी के सिर...

More Articles Like This