‘भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता मील का पत्थर’ डेविड लैमी और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में बोले एस जयशंकर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

S. Jaishankar: ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ दो दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं. लैमी के दौरे में दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की जाएगी. हालांकि इससे पहले उन्‍होंने शनिवार को नई दिल्‍ली में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर के साथ बैठक की.

इस दौरान एस जयशंकर ने कहा कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलेरेंस की नीति है और हम उम्मीद करते हैं कि हमारे सहयोगी इस बात को समझेंगे. हम कभी भी बुराई करने वालों को उनके पीड़ितों के बराबर नहीं रखेंगे. इसके साथ ही उन्‍होंने हाल ही में अंतिम रूप दिए गए भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को ‘असल मायनों में एक मील का पत्थर’ बताया.

एस जयशंकर ने ब्रिटिश सराकर को दिया धन्यवाद

इसके अलावा, इस बैठक में भारत ने पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया. साथ ही पहलगाम आतंकी हमले निंदा करने और आतंकवाद के खिलाफ समर्थन के लिए भी ब्रिटिश सराकर को धन्यवाद भी दिया.  बता दें कि ब्रिटेन हाल ही में हुए भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के समपर्क में था.

इसे भी पढें:-भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे बिलावल, अमेरिकी सांसद ने लगाई फटकार, कहा- जैश-ए-मोहम्मद को खत्म करो

Latest News

कंबोडिया सीजफायर के लिए तैयार, भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों से की ये अपील

Thailand Cambodia Conflict : सीमा विवाद को लेकर एक बार फिर थाईलैंड-कंबोडिया के बीच भारी युद्ध हुआ. बता दें...

More Articles Like This