उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्‍टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग, कार से टकराया

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है. यहां रुद्रप्रयाग में एक हेलीकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. लैंडिग के दौरान हेलीकॉप्टर कार से टकरा गया. संयोग अच्छा रहा कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

जानकारी के अनुसार, सेरसी बडासू में क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. इस दौरान हेलीकॉप्‍टर सड़‍क पर एक कार से टकरा गया. इस घटना के बाद  मार्ग पर आवागमन कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हेलीकॉप्‍टर में पांच यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित हैं.

क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेली बताया जा रहा है. हेलिकॉप्टर ने बड़ासु हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी और टेकऑफ होते ही इमरजेंसी लैंडिंग सड़क पर करनी पड़ी. हेलिकॉप्टर में पांच यात्री, पायलट और सह पायलट सवार थे.।सह पायलट को हल्की चोट की सूचना है.

उत्तराखंड के एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने एएनआई से कहा, “रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी में एक निजी हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी की वजह से आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.”

Latest News

कंबोडिया सीजफायर के लिए तैयार, भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों से की ये अपील

Thailand Cambodia Conflict : सीमा विवाद को लेकर एक बार फिर थाईलैंड-कंबोडिया के बीच भारी युद्ध हुआ. बता दें...

More Articles Like This