जापान में अमेरिकी एयरबेस में बड़ा धमाका,  सेना के चार जवान घायल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Okinawa explosion: जापान के ओकिनावा प्रांत में स्थित काडेना अमेरिकी एयरबेस पर सोमवार को एक जबरदस्त धमाका हुआ, जिससे सेना के चार जवान घायल हो गए. अमेरिकी एयरबेस पर यह विस्‍फोट उस वक्‍त हुआ ज‍ब जापान की सेल्फ डिफेंस फोर्स (SDF) के चार सदस्य बम निष्क्रिय करने की तैयारी कर रहे थे.

वहीं, जापानी रक्षा मंत्रालय और स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह हादसा एक गोला-बारूद भंडारण स्थल (depot) में हुआ. यहां अस्थायी रूप से अनएक्सप्लोडेड बम रखे जाते थे, जिन्हें सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया जाना था. हालांकि यह विस्‍फोट कैसे हुआ इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.

नियंत्रण में मौजूदा स्थिति

जानकारी के मुताबिक, इस विस्‍फोट में जो जवान घायल हुए, वे उस समय विस्फोटक को निष्क्रिय करने की तैयारी कर रहे थे. हालांकि यह एक ऐसा काम जो हर पल जान का खतरा लेकर आता है. वहीं, ये ताजा धमाका काफी जोरदार था, फिर भी अधिकारियों ने साफ किया है कि आस-पास के इलाकों के लिए कोई निकासी आदेश नहीं जारी किया गया है. इससे पता चलता है कि स्थिति नियंत्रण में है और आम नागरिकों को फिलहाल किसी तत्काल खतरे की आशंका नहीं है.

स्थानीय प्रशासन कई बार जाहिर कर चुकी है चिंता

बता दें कि ओकिनावा जापान का वो इलाका है, जो लंबे समय से अमेरिकी सैन्य मौजूदगी के लिए जाना जाता है. यहां जापान में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकानों का सबसे बड़ा हिस्सा स्थित है और यही वजह है कि यहां की जनता और स्थानीय प्रशासन कई बार अमेरिकी सैन्य गतिविधियों को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं.

इसे भी पढें:-America के दूसरे सबसे बड़े शहर में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना ने संभाला मोर्चा, ट्रंप बोले- दंगाइयों को कुचल देंगे

Latest News

Lucknow Crime: रिश्तेदारों के फरेब से दुखी था युवक, कर लिया अपने जीवन का अंत

Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ से दुखद खबर सामने आई है. यहां रिश्तेदारों के फरेब से दुखी एक युवक ने...

More Articles Like This