Air India Plane Crash: पीएम मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की बात, राम मोहन नायडू और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जाएंगे अहमदाबाद

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Air India Plane Crash:अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है. दरअसल, एयर इंडिया का विमान उड़ान के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि इस प्लेन में 242 यात्री सवार थे. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात की है और इस हादसे के बारे में पूरी जानकारी ली.

वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू खुद हादसे की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं. साथ ही इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे.

पीएम मोदी ने मंत्री नायडू से की बात

बता दें कि पीएम मोदी ने राममोहन नायडू से व्यक्तिगत रूप से बात की है, और अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की घटना का जायजा लिया. इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ने पीएम मोदी को बताया कि वे बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने भी तत्काल सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने मंत्री नायडू को स्थिति के बारे में नियमित रूप से जानकारी देने को कहा है. बता दें कि सभी संबंधित एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं और समन्वित प्रयास जारी हैं.

Latest News

CM योगी ने काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर शाम काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। यह उनकी...

More Articles Like This