Chardham Yatra: 45 दिन में 28 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, केदारनाथ धाम पहुंचे 10 लाख से अधिक भक्त

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chardham Yatra: चारधाम यात्रा को लेकर देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. भक्ति के रंग में सराबोर 45 दिन की यात्रा में अब तक 28 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के अलावा हेमकुंड साहिब के दरबार में माथा टेक चुके हैं. इसमें केदारनाथ धाम में दर्शन करने वालों का आंकड़ा 10 लाख पार हो गया है. प्रतिदिन 70 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.

इस बार 30 अप्रैल से हुआ चारधाम यात्रा का आगाज

आपको बता दें कि इस बार चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल से हुआ. मौसम की चुनौतियों के बावजूद भी चारों धामों व हेमकुंड साहिब में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम की यात्रा तेजी से आगे बढ़ रही है.

खराब मौसम ले रहा है श्रद्धालुओं की परीक्षा

खराब मौसम भी श्रद्धालुओं की परीक्षा ले रहा हैं. इसके बावजूद आस्था के कदम थमने के बजाय आगे बढ़ रहे हैं. यात्रा के लिए ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था है. हरिद्वार, ऋषिकेश, हरर्बटपुर, विकासनगर में केंद्रों में ऑफलाइन पंजीकरण की संख्या बढ़ रही है. एक दिन 28 हजार तक ऑफलाइन पंजीकरण हो रहे हैं.

चारधाम यात्रा पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार का कहना है कि चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. अब तक 42 लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया है. इनमें से करीब 28 लाख से अधिक दर्शन कर चुके हैं.

Latest News

India-Russia: ‘विफल होंगे भारत-रूस के संबंधों को तोड़ने के प्रयास’, टैरिफ वार के बीच रूस का बयान

India Russia Ties: अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने और यूक्रेन युद्ध को वित्तपोषित करने का आरोप लगाकर भारत...

More Articles Like This