ईरान ने इजरायल पर की बैलिस्टिक मिसाइलों की बारिश, कई शहरों में रेड अलर्ट जारी

Must Read

Iran Attack Israel: इजरायल और ईरान के बीच हो रहे हमले अब गंभीर रुप ले लिया है. दोनों देशों के बीच हमले लगातार जारी है. सोमवार को  ईरान ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बारिश कर दी है, जिससे इज़राजल  के कई शहरों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया. तेल अवीव, यरुशलम, बेयर शेवा, हाइफ़ा और दर्जनों अन्य शहरों में हवाई हमले के सायरन बज रहे हैं. ईरान के हमलों के बाद हाइफा शहर में भीषण आग देखी ग. अब तक इस हमले में चार लोग घायल हुए हैं.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने  बताया कि इजरायल ने हवाई हमले में ईरान के खुफिया प्रमुख मोहम्मद काज़मी को मार दिया है. नेतन्याहू ने इज़रायल में एक अज्ञात स्थान से एक साक्षात्कार में कहा, “कुछ ही समय पहले, हमने तेहरान में मुख्य खुफिया अधिकारी और उनके डिप्टी को भी देखा है.” उन्होंने आगे कहा, “हमारे बहादुर पायलट तेहरान के आसमान पर हैं, और हम सैन्य स्थलों, परमाणु स्थलों को निशाना बना रहे हैं.”

इजरायल में तीन लोगों की मौत

इजरायल की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा मैगन डेविड एडोम ने जानकारी दी है कि मध्य इजराइल में ईरान के हमलों में तीन लोग मारे गए हैं. दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई, जिनकी उम्र 70 वर्ष के आसपास थी, जबकि 74 अन्य लोग घायल हो गए. जैसा कि हमने अभी बताया, अस्पताल पहुंचाए जाने के बाद उनमें से कम से कम एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. सेवा ने कहा कि दो स्थानों पर बचाव अभियान जारी है.

‘हम डरे हुए हैं’- ईरान में पढ़ रहे भारतीय छात्र

तेहरान में शहीद बेहेश्टी विश्वविद्यालय में एमबीबीएस के तीसरे वर्ष के 22 वर्षीय छात्र इम्तिसाल ने कहा कि अकेले उनके विश्वविद्यालय में ही 350 से अधिक भारतीय छात्र हैं. हम अपने अपार्टमेंट के बेसमेंट में फंसे हुए हैं. हम हर रात धमाके सुनते हैं. एक विस्फोट सिर्फ 5 किलोमीटर दूर हुआ था. हम तीन दिनों से सोए नहीं हैं. मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के रहने वाले मोहिदीन ने बताया कि बमबारी के कारण विश्वविद्यालय ने कक्षाएं स्थगित कर दी हैं. छात्र बाहर निकलने से बच रहे हैं.

ईरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस में भारत की रहने वाली MBBS की फोर्थ ईयर की छात्रा मिधात ने कहा कि हमले की पहली रात सबसे भयावह थी. जम्मू-कश्मीर के सोपोर के छात्र ने कहा, “विस्फोट ज्यादा दूर नहीं थे – बस कुछ किलोमीटर दूर थे. हर कोई घबरा गया था हमलों के बीच ईरानी हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है. पता नहीं है कि हिंसा कब कम होगी. ऐसे में छात्र अब उस एक चीज का इंतजार कर रहे हैं जो उनके परिवारों को शांति दिला सकता है – घर पहुंचने के लिए फ्लाइट लेना.

युद्धविराम को लेकर होगी चर्चा

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि उन्होंने रविवार को इज़राइली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा कि ईरान से कूटनीतिक चर्चा करें. लेयेन ने कहा कि वह नेतन्याहू के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में पीएम नेतन्याहू ने कहा कि, “ईरान के पास बिना किसी सवाल के परमाणु हथियार नहीं होना चाहिए.” कनाडा के कनानास्किस में ग्रुप ऑफ़ सेवन शिखर सम्मेलन में एक प्रेस ब्रीफिंग में लेयेन ने कहा, “बेशक मुझे लगता है कि बातचीत से समाधान हो सकता है.”

इसे भी पढ़ें:-विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ईरान में छात्रों की सुरक्षा के लिए हरसंभव उपाय का दिया आश्वासन: उमर अब्दुल्ला

Latest News

कोच ज्वाला सिंह को उम्मीद, केनिंग्टन ओवल में शतक जड़ सकते हैं Yashasvi Jaiswal

IND vs ENG 5th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है. मुकाबले के...

More Articles Like This