Bihar: बिहार में आकाशीय बिजली का कहर, 6 जिलों में 12 की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पटना: बिहार में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है. आकाशीय बिजली की जद में आने से प्रदेश के छह जिलों में पिछले 24 घंटे में एक दर्जन लोगों की जान चली गई. इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, आकाशीय बिजली की जद में आने से बक्सर में चार, पश्चिम चंपारण में तीन, कटिहार में दो, कैमूर, लखीसराय व सीतामढ़ी में एक-एक लोगों की मौत हो गई.

परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान के रूप में चार-चार लाख रुपए दिए जाने का उन्होंने निर्देश दिया.

सीएम ने लोगों से की अपील

सीएम ने लोगों से यह अपील किया कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें.

Latest News

गिफ्ट निफ्टी ने अक्टूबर 2025 में 106.22 अरब डॉलर का मासिक टर्नओवर किया दर्ज | NSE International Exchange

मल्टी-एसेट एक्सचेंज एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज (NSEIX) ने सोमवार को बताया कि निफ्टी के इंटरनेशनल फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट गिफ्ट निफ्टी ने...

More Articles Like This