भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए चलाएगा 150 ट्रेनें, 50 नमो भारत भी होंगी शामिल   

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Railway :यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर भारतीय रेलवे आने वाले समय में देशभर में 150 नई ट्रेनें चलाएगी. इस बात की जानकारी रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है. उन्‍होंने बताया कि इन ट्रेनों में 50 नई नमो भारत ट्रेन, 100 नई मेमू ट्रेन और 50 नई अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों के चलने से लोगों के लिए आने-जाने की सुविधा में इजाफा हो जाएगा.

रेल मंत्री ने कहा कि दो से ढाई वर्षों में जनरल कोच बढ़ाने के लिए मुहिम चलाई गई, आज यह काम इस लेवल पर आ गया है कि एक साल में 1200 से अधिक जनरल कोच रेलवे में बढ़ाए गए हैं इस दौरान उन्‍होंने ये भी कहा कि अहमदाबाद-भुज और जयनगर-पटना के बीच चल रही नमो भारत ट्रेन को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब 50 नई नमो भारत ट्रेन बनाने का फैसला लिया गया है.

16 से 20 कोच की होंगी गाड़ि‍या  

उन्होंने कहा कि जब नई पैसेंजर गाड़ियां ट्रैक पर उतरेंगी सभी यात्रियों को इसका बहुत लाभ मिलेगा. रेलमंत्री ने कहा कि पैसेंजर गाड़ियों को अपग्रेड करने के लिए 100 मेन लाइन EMU (MEMU) बनाई जाएंगी. ये 16 और 20 कोच की होगी, जो फिलहाल में 8 या 12 कोच की बनती है. उन्‍होंने कहा कि इससे छोटी दूरी की यात्राओं में बहुत लाभ होगा. इन गाड़ियों के निर्माण के लिए काजीपेट में एक नई फैक्ट्री बन रही है.

बनाए जा रहे 1300 अमृत भारत स्टेशन

इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि 1300 अमृत भारत स्टेशन बनाए जा रहे हैं. करीब 7 पहले बनकर तैयार हुए थे और जब 103 स्टेशन बनकर तैयार हुए तो प्रधानमंत्री जी ने एक साथ उनका उद्घाटन किया. इसी श्रृंखला में दिसंबर तक 100 और स्टेशन तैयार होंगे. इसके अलावा, पिछले साल करीब 720 करोड़ यात्रियों ने ट्रेन से ट्रैवल किया और 1,617 मिलियन टन कार्गो की ढुलाई की गई. वित्त वर्ष 2024-25 भारतीय रेल और देश के लिए बहुत ही अहम था. अब भारतीय रेल कार्गो और पैसेजेंर कैरिंग कैपेसिटी में दुनिया में दूसरे स्थान पर है.

तत्काल टिकट बुकिंग के नए प्रावधान

इतना ही नहीं, टिकटों को‍ लेकर भी उन्‍होंने कहा कि एक विषय उठा था कि बहुत सारे अनैतिक लोग हैं जो बॉट्स का इस्तेमाल करके 1-2 मिनट में तत्काल टिकटों को ब्लॉक कर लेते थे. उसका भी समाधान किया गया. ऐसे में अब 1 जुलाई से KYC वाले लोग ही टिकट ले सकेंगे और जो लोग विंडो पर आएंगे उन्हें आईडेंटिटी दिखानी पड़ेगी.

इसे भी पढें:-अब देश ही नहीं वि‍देश की पटरियों पर भी दौड़ेगा भारतीय रेलवे का इंजन, PM Modi 20 जून को दिखाएंगे हरी झड़ी

Latest News

Aaj Ka Rashifal: उन्नति भरा रहेगा कर्क, कन्या, मकर राशियों का दिन, जानिए अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 07 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This