ईरान-इजरायल के जंग में कूदने जा रहा अमेरि‍का, दिया फाइनल ऑर्डर, फिर कहा…

Must Read

Israel Attacks Iran : ईरान-इजरायल के बीच तनाव को लेकर मध्य पूर्व को युद्ध की दहलीज पर ला खड़ा किया है. बता दें कि इस हमले के दौरान इजरायल ने ईरान की ओर परमाणु ठिकानों पर बमबारी तेज कर दी है और दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की चुप्पी और अस्पष्ट बयान वैश्विक चिंता का विषय बन गए हैं. जानकारी के मुताबिक, ट्रंप का रुख यह तय करने में अहम साबित हो सकता है कि क्या यह टकराव एक पूर्ण युद्ध में बदल जाएगा या बातचीत की ओर बढ़ेगा.

ट्रंप ने कहा- ‘मैं कर सकता हूं, नहीं भी क सकता हूं’

जानकारी देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि उन्होंने ईरान पर हमले की योजनाओं को मंजूरी दे दी है, लेकिन आदेश देने से पहले वह देखना चाहते हैं कि ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम छोड़ता है या नहीं. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि “मैं कर सकता हूं, मैं नहीं भी कर सकता… कोई नहीं जानता मैं क्या करने वाला हूं.”

दोनों देशों के बीच युद्ध को लेकर उन्‍होंने कहा कि वे ईरानी अधिकारी वॉशिंगटन से बातचीत करना चाहते थे लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है.”इस हमले के दौरान जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के विदेश मंत्री जिनेवा में ईरानी विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे ताकि उसे यह भरोसा दिलाया जा सके कि उसका परमाणु कार्यक्रम सिर्फ नागरिक उपयोग के लिए है.

ईरान के पुलिस मुख्यालय को किया तबाह

जानकारी के मुताबिक, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो के जरिए संदेश दिया कि “हम धीरे-धीरे ईरान के परमाणु और मिसाइल ठिकानों को खत्म कर रहे हैं.” इस दौरान  उन्होंने ट्रंप का धन्यवाद किया और कहा अमेरिका “इजरायल का सच्चा मित्र” है इजरायली प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि वे लगातार ट्रंप के संपर्क में हैं. ऐसे में इजरायली सेना का कहना है कि ईरान द्वारा किए गए हमले के ड्रोन को उत्तरी इजरायल और जॉर्डन घाटी में मार गिराया गया और उसने ईरान के पुलिस मुख्यालय को भी तबाह कर दिया है.

खामेनेई ने दी ट्रंप को चेतावनी

इस दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने टेलीविजन संदेश में ट्रंप को कड़ी चेतावनी दी और कहा  “अगर अमेरिका ने सैन्य हस्तक्षेप किया, तो उसे ऐसी क्षति होगी जो कभी पूरी नहीं हो सकेगी और स्‍पष्‍ट रूप से यह भी कहा कि ईरानी राष्ट्र कभी आत्मसमर्पण नहीं करेगा.”

इसे भी पढ़ें :- ईरान में भारत का ‘ऑपरेशन सिंधु’, 110 छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान, परिजनों में खुशी

 

Latest News

पाकिस्तान के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था रवाना, अनुमति देने के लिए PM मोदी के फैसले की भी सराहना

Punjab: गुरदासपुर से सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान के लिए रवाना हो गया है, जो श्री गुरु नानक देव...

More Articles Like This