मि‍डि‍ल ईस्ट में बजने वाला है एटमी धमाके का अलार्म, इजरायल-ईरान जंग में हो सकती है उत्‍तर कोरिया के तानाशाह की एंट्री

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Iran Conflict: वर्तमान में ईरान-इजरायल जंग अपने चरम पर है. दोनों देशों की ओर से लगातार एक दूसरे पर हमले किए जा रहे है. ऐसे में ही अब इस जंग में उत्‍तर कोरिया की भी एंट्री होने वाली है. दरअसल, तानाशाह किम जोंग उन ने दावा किया है, वो इस जंग में ईरान का साथ देगा. ऐसे में अब साफ संकेत मिल रहा है कि अब ईरान के खेमे में भी परमाणू बम आने वाले है.

उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह पहली बार जंग में एंट्री लेने वाला है. ईरान इजरायल के मौजूदा हालातों को देखते हुए किम जोंग का यह फैसला इस लड़ाई को एटमी जंग की तरफ धकेल सकता है.

जंग में अकेले नहीं ईरान, उत्‍तर कोरिया है साथ

इजरायल ईरान जंग के दौरान उत्तर कोरिया के तानाशाह ने बयान देकर वर्ल्ड वॉर कि चिंगारी को और भड़का दिया है, क्योंकि एक ओर जहां किम जोंग ईरान के साथ खड़ा होंगे, जो ट्रंप भी इजरायल के पक्ष में वार कर सकते है. दरअसल, उत्‍तर कोरिया के तानाशाह ने कहा है कि इस लड़ाई में ईरान अकेले नहीं है, नॉर्थ कोरिया पूरी तरह से उसके साथ है. इसके अलावा, किम जोंग ने ईरान पर इजरायल के हवाई हमलों की निंदा की है और इसे एक घृणित आक्रामक कार्रवाई बताया है.

पश्चिम एशिया में शांति के लिए बड़ा खतरा

ऐसे में जानकारों का कहना है कि अमेरिका और पश्चिम द्वारा समर्थित इजरायल, इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच पश्चिम एशिया में शांति के लिए एक बड़ा खतरा है. दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी के एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और पश्चिम द्वारा समर्थित इजरायल, पश्चिम एशिया में शांति के लिए खतरा पैदा करने वाली एक “कैंसर जैसी” इकाई है.

मि‍डि‍ल ईस्ट में दबने वाला है महायुद्ध का टिग्रर

दरअसल, इजरायल-ईरान जंग के मौजूदा हालातों के बीच किम जोंग उन के इस फैसला के बाद अंदेशा लगाया जा रहा है कि मि‍डि‍ल ईस्ट में महायुद्ध का टिग्रर दबने वाला है और एटमी धमाके का अलार्म बजने वाला है. उत्तर कोरिया की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों के बीच आई है, जिन्होंने कहा कि तेहरान के साथ उनका “धैर्य पहले ही खत्म हो चुका है’’

इसे भी पढें:-अमेरिका भेजना पड़ सकता है अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन का ब्लैक बॉक्स! जाने इसके पीछे की वजह

Latest News

Greater Noida का Deepak रातों रात बना 1,13,55,00,00,000 का मालिक, जानिए कैसे बदल गई किस्मत!

कल्पना कीजिए आप रोज की तरह सुबह नींद से उठते हैं, आंखें अब भी अधखुली हैं और हाथ में...

More Articles Like This