Israel-Iran Conflict: इजरायली हमले में खोंदाब हेवी वाटर प्रोडक्शन प्लांट को नुकसान, IAEA ने की पुष्टि

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Iran Conflict: इजरायल के हमले में ईरान के खोंदाब (अराक) हेवी वाटर प्रोडक्‍शन प्‍लांट को नुकसान पहुंचा है. इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) ने इसकी पुष्टि की है. यह हमला गुरुवार को हुआ, जब इजरायल और ईरान के बीच भीषण युद्ध लगातार सातवें दिन भी जारी रहा. IAEA ने बताया कि इस हमले में प्लांट की अहम इमारतें, खासकर डिस्टिलेशन यूनिट, को नुकसान पहुंचा है.

आईएईए ने पहले कहा था कि हमले के बाद कोई नुकसान नजर नहीं आया, लेकिन अब ताजा जांच में पाया गया कि खोंदाब प्लांट की कुछ अहम इमारतें तबाह हुई हैं. हालांकि, ईरान के बाकी न्यूक्लियर साइट्स, जैसे नतांज और इस्फहान, को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

न्यूक्लियर खतरा अभी नहीं, लेकिन चिंता बरकरार

आईएईए के डायरेक्टर जनरल रफाएल मारियानो ग्रॉसी ने कहा कि चूंकि खोंदाब रिएक्टर अभी काम नहीं कर रहा और इसमें कोई न्यूक्लियर मटेरियल नहीं है, इसलिए फिलहाल रेडियोलॉजिकल हादसे का कोई खतरा नहीं है. लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान में कई जगहों पर न्यूक्लियर मटेरियल है, जिससे भविष्य में रेडियोएक्टिव कणों के हवा में फैलने का खतरा बना रहता है.

मारियानों ग्रॉसी ने कहा कि ईरान को अपने न्यूक्लियर साइट्स के बारे में सही और समय पर जानकारी देनी चाहिए. इससे अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय को हालात पर नजर रखने और इमरजेंसी में मदद करने में आसानी होगी. उन्होंने यह भी बताया कि IAEA मध्‍य-पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच अन्य देशों के साथ भी लगातार संपर्क में है.

अभी निर्माणाधीन है खोंदाब का हेवी वाटर रिएक्टर

बता दें कि इजरायल ने दावा किया है कि उसने ईरान के इस्फहान, नतांज, अराक और तेहरान की न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया है. खोंदाब के पास हेवी वाटर बनाने वाला प्लांट भी निशाना बना, जो प्लूटोनियम बनाने में इस्तेमाल हो सकता है. प्लूटोनियम और यूरेनियम न्यूक्लियर बम बनाने के लिए आवश्‍यक होते हैं. खोंदाब (पुराना नाम अराक) का हेवी वाटर रिएक्टर अभी बन रहा है और पूरी तरह काम नहीं कर रहा.

यह प्लांट हेवी वाटर बनाता है, जो न्यूक्लियर रिएक्टरों में प्रयोग होता है. इस हमले ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि इजरायल और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. आईएईए ने सभी पक्षों से संयम बरतने और परमाणु सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की है, ताकि बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें :- जन्मदिन पर दिव्यांग बच्चों का गाना सुनकर भावुक हुईं राष्ट्रपति मुर्मू, छलक उठे आंसू

 

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This