अपनी गर्दनें कटवा देंगे, लेकिन… ईरान में US स्ट्राइक पर फारूक अब्दुल्ला ने ट्रंप को दी नसी‍हत   

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Iran Conflict: ईरान-इजरायल संघंर्ष में अमेरिका की एंट्री होने के बाद यह जंग और भी भीषण रूप ले लिया है. दरअसल अमेरिका ने रविवार की सुबह ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट पर हमला किया है, जिसे अमेरिका में भी तनाव का माहौल है. न्‍यूयार्क और वाशिंगटन में तो अतिरिक्‍त बल भी तैनात करने के आदेश दिए गए है. वहीं, अब ट्रंप के इस फैसले पर जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है. इस दौरान उन्‍होंने अमेरिकी राष्‍ट्रपति को बड़ी नसीहत दी है.

दरअसल, नेशनल कॉन्‍फेंस के प्रमुख व जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने अमेरिका द्वारा ईरान के तीन परमाणु प्रतिष्‍ठानों पर हमले और ईरान-इजरायल के बीच चल रहे संघंर्ष पर कहा कि यदि अमेरिका को लगता है कि ईरान हथियार छोड़ देगा, तो वे गलतफहमी में हैं. ईरान करबला को याद रखता है और यह समझता है कि यह दूसरा करबला है. वे अपनी गर्दनें कटवा देंगे, लेकिन गर्दनें झुकाएंगे नहीं.

अमेरिका को बड़ी गलतफहमी: फारूक अब्दुल्ला

पूर्व सीएम ने कहा कि वे वहां (ईरान में) एक शासन परिवर्तन चाहते हैं, क्या शासन परिवर्तन के बाद चीजें बेहतर होंगी?  उन्‍होंने कहा कि अमेरिका और इजरायल का लंबे समय से ये मानते आ रहे हैं कि वो ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने देंगे, लेकिन उन्हें लगता है कि ईरान अपनी महत्वाकांक्षा को छोड़ देगा, तो वे गलतफहमी में हैं.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने ईरान को दी चेतावनी

आपको बता दें कि रविवार की सुबह अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों -फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर जोरदार हवाई हमले किए हैं. वहीं, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रपति ट्रंप ने पुष्टि की है कि एयर स्ट्राइक के बाद सभी अमेरिकी सैन्य विमान सुरक्षित रूप से अपने ठिकानों पर लौट आए हैं. इस दौरान उन्‍होंने दावा किया है कि इन हमलों में ईरान की परमाणु क्षमताओं को गंभीर नुकसान पहुंचाया गया है और यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा. वहीं, इस हमले के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने अपने संबोधन में ईरान को बड़ी चेतावनी दी. उन्‍होंने कहा कि अब या तो शांति होगी या फिर त्रासदी.

इसे भी पढें:-ईरान में हमलों के बाद अमेरिकी शहरों में हाई अलर्ट, न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

Latest News

15 December 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This