ईरान में हमलों के बाद अमेरिकी शहरों में हाई अलर्ट, न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran-Israel Row: अमेरिका ने रविवार की सुबह ईरान में बड़ा हमला किया, जिसके बाद से ईरान भड़का हुआ है और अब उसे यमन का भी साथ मिल गया है. ऐसे में अमेरिकी अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं. वहीं, न्यूयॉर्क और वाशिंगटन ने चेतावनी जारी कर अतिरिक्त बल तैनात किए हैं. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने कहा कि वो शहर भर में धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनयिक स्थलों पर अतिरिक्त बल तैनात कर रहा है.

NYPD ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर अपने एक पोस्ट में कहा कि “हम ईरान में सामने आ रही स्थिति पर नज़र रख रहे हैं.” उन्‍होंने कहा कि हम अत्यधिक सावधानी बरतते हुए NYC में धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनयिक स्थलों पर अतिरिक्त संसाधन तैनात कर रहे हैं और अपने संघीय भागीदारों के साथ समन्वय कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि हम NYC पर किसी भी संभावित प्रभाव की निगरानी करना जारी रखेंगे.

ईरानी घटनाओं पर बारीकी से नजर

बता दें कि यह घटनाक्रम अमेरिका द्वारा ईरान पर हमला करने के बाद शुरू हुआ. ऐसे में मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने कहा कि वह ईरान में हो रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रख रहा है और स्थानीय, राज्य और संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सक्रिय रूप से समन्वय कर रहा है. पुलिस विभाग ने कहा कि हम कोलंबिया जिले में निवासियों, व्यवसायों और आगंतुकों की सुरक्षा में मदद करने के लिए जानकारी साझा करने और खुफिया जानकारी की निगरानी करने के लिए अपने स्थानीय, राज्य और संघीय कानून प्रवर्तन भागीदारों के साथ सक्रिय रूप से समन्वय कर रहे हैं.”

वहीं, रविवार को ईरान के शीर्ष राजनयिक ने चेतावनी दी कि देश के परमाणु स्थलों पर अमेरिका के हमलों के दूरगामी परिणाम होंगे. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि तेहरान के पास पलटवार करने के सभी विकल्प मौजूद हैं. बता दें कि ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची इस्फहान, फोर्दो और नतांज पर अमेरिकी हमलों पर सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले शीर्ष अधिकारी हैं.

ईरान के पास रक्षा के सभी विकल्‍प मौजूद

उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्‍ट में लिखा कि ‘आज सुबह की घटनाएं बहुत ही भयानक हैं और इनके दूरगामी परिणाम होंगे. संयुक्त राष्ट्र चार्टर और आत्मरक्षा के लिए वैध कदम की अनुमति देने संबंधी इसके प्रावधानों के अनुरूप ईरान के पास अपनी संप्रभुता, हितों और लोगों की रक्षा के लिए सभी विकल्प मौजूद हैं.

इसे भी पढें:-ईरान-इजरायल जंग के चलते भारत में नहीं होगी पेट्रोल-डीजल की समस्‍या, केंद्र सरकार ने अपनाई खास रणनीति

Latest News

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा की आराधना, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: भगवती के उपासना का महापर्व नवरात्रि (Shardiya Navratri 2025 3rd Day) का समय चल...

More Articles Like This