दुनियाभर में कहीं भी यात्रा करें तो… पश्चिम एशिया में तनाव के बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

West Asia Tension: ईरान इजरायल जंग के बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए दुनियाभर में कहीं भी यात्रा को लेकर  ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है. अमेरिका की ओर यह एडवाइजरी ऐसे समय में जारी की गई है, जब अमेरिका ने ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमला किया है, जिसके बाद ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई की बात कही है.

अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी

दरअसल, अमेरिकी विदेश विभाग ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘दुनियाभर में सावधानी रखें, ईरान और इजरायल जंग के चलते पश्चिम एशिया में हालात खराब हैं वहां एयरस्पेस भी बंद है. ऐसे में विदेशों में अमेरिका या अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ प्रदर्शन हो सकते हैं.

इस दौरान विदेश विभाग की सलाह है कि अमेरिकी नागरिक दुनियाभर में कहीं भी यात्रा करें तो सावधान रहें. और जो भी यात्रा संबंधी दिशा-निर्देश हैं, उन्हें ध्यान से पढ़ें. साथ ही जहां जा रहे हैं, वहां सुरक्षा अलर्ट की भी जानकारी लें.’

इन देशों के लिए जारी किया सुरक्षा अलर्ट

अमेरिकी विदेश विभाग ईरान-इजरायल के अलावा, सऊदी अरब, तुर्किये, इराक, यूएई और जॉर्डन में भी अपने नागरिकों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है. इसके साथ ही लेबनान न जाने की सलाह भी दी गई है. अमेरिका ने यह एडवाइजरी ऐसे समय जारी की है, जब उसने हाल ही में ईरान के तीन परमाणु केंद्रों पर हमले किए थे.

ईरान के परमाणु केंद्रों को भारी नुकसान

अमेरिका का दावा है कि इन हमलों में ईरान के परमाणु केंद्रों को भारी नुकसान हुआ है. खासकर फोर्डो परमाणु केंद्र पर. इस भूमिगत परमाणु केंद्र पर अमेरिका ने बंकर बस्टर बमों से हमला किया. इसी बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और अमेरिकी सेना के सीडीएस जनरल डैन केन ने बताया कि अमेरिका के ईरान पर किए गए हमले बेहद सफल रहे और इन हमलों में ईरान के परमाणु केंद्रों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन आम नागरिकों या ईरानी सैनिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

इसे भी पढें:-मध्य पूर्व में तनाव के कारण भारत में नहीं होगी ईंधन की कमी: Hardeep Singh Puri

 

Latest News

शुद्ध भावना से युक्त हृदय वाला भक्त ही प्रभु की कृपा का करता है अनुभव: दिव्य मोरारी बापू

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, अपार सम्पत्ति का स्वामी बनते समय या अपार विपत्ति...

More Articles Like This