Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में डोली धरती, भूकंप के तेज झटके से दहशत में आए लोग

Must Read

Pakistan Earthquake : पाकिस्तान में तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप के रिक्टर पैमाने पर तीव्रता मापने पर 5.2 बताई गई. जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके के कारण लोग दहशत में आए गए और अपने घरों से बाहर आ गए और सड़कों पर भी लोगों के बीच अफरातफरी देखी गई. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया.

जानकारी के मुताबिक, तड़के आए भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में 150 किलोमीटर की गहराई में था. बता दें कि इसका स्थान 30.25 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 69.82 डिग्री पूर्वी देशांतर पर दर्ज किया गया. इस दौरान इस भूकंप से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन इस भूकंप के कारण लोगों में दहशत का माहौल है.

पाकिस्‍तान में आते हैं सबसे ज्‍यादा भूकंप  

रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों का मानना है कि दुनिया के सबसे ज़्यादा भूकंपीय रूप पाकिस्तान में देखें जाते हैं. यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं. हाल ही में कुछ समय पहले भारत से जारी संघर्ष के बीच पाकिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था. बता दें कि यह भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था और इसका स्थान 29.67 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 66.10 डिग्री पूर्वी देशांतर पर दर्ज किया गया था.

इन चार परतों से बनी होती है धरती

माना जाता है कि धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी होती हैं. जिसे किताबी भाषा में हम इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट. क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं. जानकारी के मुताबिक, ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है जिसे टेक्टोनिक प्लेट्स कहते हैं. ये प्लेट्स अपनी जगह पर कंपन करती रहती हैं और जब इस प्लेट में बहुत ज्यादा कंपन हो जाती हैं, तो भूकंप महसूस होता है.

प्‍लेटों के हिलने से धरती में कंपन

वैज्ञानिकों के रिसर्च के अनुसार भूकंप का केंद्र वह स्थान होता है जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से धरती हिलने लगती है. इस दौरान उस स्थान पर या इसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप का असर ज्यादा होता है. अगर रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है.

इसे भी पढ़ें :- मायावती ने यूपी के इस विश्वविद्यालय के दलित छात्रों के लिए जताई चिंता, CM योगी से की खास अपील

Latest News

15 August 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This